खरीक. गंगा दियारा क्षेत्र का अपराधी अजय यादव को खरीक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. अजय की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह मोटरसाइकिल से बिहपुर की ओर से खरीक आ रहा था. गुप्त सूचना पर खरीक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर हाजत में डाल दिया है. खरीक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि अजय यादव पुराना वारंटी अभियुक्त रहा है.
उसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट भी लंबित था. गंगा दियारा क्षेत्र में उसका आपराधिक बादशाहत कायम रहा है. गंगा दियारा क्षेत्र में सुधीर मंडल के बाद गिरोह की कमान अजय यादव के जिम्मे रहा है. हत्या, लूट, अपहरण, फसल लूट, घोड़े से घसीट कर पीटना, घर पाये में बांध कर महादलित के साथ जनवर से भी बदतर व्यवहार करना और अमानवीय तरीके से पीट कर समाज के लोगों में खौफ पैदा करना उसकी फितरत रही है.
बीते साल खैरपुर के महादलित जदयू प्रकोष्ठ के बबलू दास और नीरज दास को घोड़े से घसीट कर व खंभे में बांध कर जम कर पिटाई करने, गोली चला कर महादलित को जख्मी करने समेत कई मामले में वह आरोपित रहा है. गंगा दियारा के सैकड़ों बीघे जमीन पर अजय यादव व उसके गिरोह का कब्जा रहा है. अजय यादव द्वारा जमीन कब्जा कर लेने की शिकायत कई बार सामने आ चुकी है. तेलघी के किसानों की तकरीबन 15 बीघे से अधिक जमीन अभी भी शातिर अजय यादव के कब्जे में है. किसान जब खेती करने जाते हैं, तो अजय यादव व उसके गिरोह के सदस्य उसे खदेड़ देते हैं. अजय यादव को पूर्व थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने महादलित गोली कांड व खंभे में बांध कर पिटाई करने के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस उसके 15 साल पुराने आपराधिक रिकार्ड खोज रही है.