14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाऊद को बचाने में डूब गया छोटू

दाऊद को बचाने में डूब गया छोटू – सबौर कॉलेज के पार्ट वन का छात्र था मो महताब उर्फ छोटू – दाऊद की मां ने गंगा स्नान करने जाने से किया था मनाप्रतिनिधि, सबौरइंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा में स्नान करने गया फतेहपुर का मो माहताब उर्फ छोटू (18 वर्ष) डूबे मो दाऊद उर्फ डीएम […]

दाऊद को बचाने में डूब गया छोटू – सबौर कॉलेज के पार्ट वन का छात्र था मो महताब उर्फ छोटू – दाऊद की मां ने गंगा स्नान करने जाने से किया था मनाप्रतिनिधि, सबौरइंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे गंगा में स्नान करने गया फतेहपुर का मो माहताब उर्फ छोटू (18 वर्ष) डूबे मो दाऊद उर्फ डीएम (12 वर्ष ) को खोजने के दौरान गंगा में डूब गया. महताब के पिता मो फारूख मजदूरी करते हैं, जबकि दाऊद के पिता फतेहपुर चौका चौक पर फल बेचते हैं. दोनों बच्चों के डूबने की खबर जैसे ही फतेहपुर गांव पहुंची सब मौके पर पहुंच गये. लोगों ने पुलिस व प्राशसनिक अधिकारियों की घटना की सूचना दी. जीरोमाइल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलवाया. मां ने किया था गंगा स्नान करने जाने से मनादाऊद के भाई मो सरताज ने गंगा किनारे बताया कि सुबह मां से कह रहा था कि हम गंगा स्नान करने जायेंगे. इस पर मम्मी ने जाने से मना किया था. इसके बाद दाऊद मध्य विद्यालय अार्य टोला पढ़ने चला गया. इसके बाद कैसे साइकिल लेकर कुछ लड़कों के साथ नहाने चला आया. वहीं दाऊद के पिता मो मतीन ने बताया कि हम इंजीनियरिंग कॉलेज के केला बागान में थे. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. वहां दाऊद की साइकिल, गंजी आदि घाट पर रखी मिली. छोटू छोटू चिल्लाते रहे, लेकिन ऊपर नहीं निकलामाहताब उर्फ छोटू ने जैसे ही गंगा में छलांग लगायी, वह धार के साथ बहने लगा. पहले तो वह तैरते हुए घटना वाली जगह पर आया और कहा ऊपर आ जाये. लेकिन तभी उसने फिर से पानी में डुबकी लगा दी. उसके बाद हमलोग छाेटू-छोटू चिल्लाते रहे , लेकिन वह पानी से ऊपर नहीं निकला. कुछ लोगों ने बताया कि पहले भी छोटू ने तीन बच्ची को डूबने से बचाया था. ग्रामीणों ने बताया कि मो महताब उर्फ छोटू पढ़ाई लिखाई में काफी तेज था. यही कारण था कि उसे छात्रवृत्ति मिलती थी. एसडीआरएफ बने डीएसपीएसआरडीएफ टीम के साथ सिटी डीएसपी ने लाइफ बेल्ट पहन कर गंगा में दोनों की खोज की, लेकिन सफलता नहीं मिली. टीम में इंस्पेक्‍टर गणेशजी ओझा, सस्दय अखिलेश, छबिला, विरेंद्र, प्रदीप, प्रमोद, अमरजीत, सुनील, रामकुमार आदि शामिल थे. जीरोमाइल थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी एसआरडीएफ की टीम दोनों की तलाश करेगी. एसडीआरएफ लेकर पहुंची सीओदोनों शव की खोज के लिए मौके पर पहुंची सीओ ने सूचना पाते ही एसआरडीएफ टीम को मुसहरी घाट खंजरपुर पहुंच कर लाया. मौके पर फतेहपुर के उपमुखिया मो आजम रजा व मो जीसान भी पहुंचे थे. गांव में छाया मातम दाऊद व छोटू के डूबने से फतेहुपर चौका गांव में मातम का माहौल था. दाऊद की अम्मी बीबी मनसूरा दहाड़ मार रो रही थीं और बेटे को खोज निकालने की सबसे गुहार लगा रही थी. यही हाल छाेटू के घर वालों का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें