झाेला छाप डॉक्टरों से नहीं करायें आंखों का इलाज : एसीएमओफोटो—–सुरेंद्र…………………..-आंखों की सही देखभाल के लिए जरूरी है जन जागरूकता – दुनिया में हर पांच सेकेंड में एक व्यक्ति को होता है दृष्टिदोष -विश्व में करीब 90 प्रतिशत दृष्टिहीन बच्चे नहीं जा पाते हैं स्कूल संवाददाता,भागलपुर विश्व दृष्टि दिवस पर गुुरुवार को नेशनल रूरल आई हेल्थ प्रोग्राम, लेप्रा सोसाइटी और जिला अंधापन नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में वा साइट सेवर्स की सहयोग से सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में सेमिनार हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन व अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद ने की. एसीएमओ ने कहा कि आंख से ही दुनिया रंगीन दिखती है, इसलिए प्रतिदिन इसकी देखभाल होनी चाहिए. आंखों की देखभाल सभी के लिए जरूरी है. जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को आंखों का महत्व समझाना है, ताकि वह अपनी आंखों का समय-समय पर जांच करवायें. आंख सबसे संवेदनशील अंग होता है, इसलिए भूल से भी इसका झोला छाप डॉक्टर से इलाज नहीं करायें. संतुलित आहार से बचा सकते हैं आंखों को नेत्र चिकित्सक संजय कुमार ने कहा कि अगर समय पर इलाज नहीं कराया जाये, तो बच्चों के आंखों की रोशनी जा सकती है. दुनिया में हर पांच सेकेंड में एक व्यक्ति को दृष्टिदोष हो जाता है. 89 प्रतिशत बच्चों में दृष्टि दोष पांच वर्ष की आयु से पहले ही हो जाता है. इससे 90 प्रतिशत दृष्टिहीन बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. विशिष्ट अतिथि सेफाली युवा क्लब के डॉ फारूख अली ने कहा कि आंखों को बीमारियों से बचाने के लिए संतुलित आहार व लगातार हरी साग-सब्जी का प्रयोग करने की जानकारी दी. लेप्रा सोसाइटी के कार्यक्रम प्रबंधक अमर सिंह ने मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन मात्र दो रुपये में कराने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में वैसे बच्चे जो नजदीक से टीबी और कंप्यूटर पर बैठते हैं उनकी आंखाें में खराबी आने की संभावना अधिक रहती है. मौके पर केयर ऑफ आॅल आइज विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजु कुमारी, द्वितीय स्थान पर कावेरी राजबाला और तृतीय स्थान पर निशू कुमारी रहीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में विजन सेंटर के मनोज कुमार, लेप्रा सोसाइटी के आकाश कुमार व मनोज कुमार के अलावा जिला स्वास्थ्य समिति के पंकज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन एएनएम स्कूल के उप प्राचार्य अमित कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
झोला छाप डॉक्टरों से नहीं करायें आंखों का इलाज : एसीएमओ
झाेला छाप डॉक्टरों से नहीं करायें आंखों का इलाज : एसीएमओफोटो—–सुरेंद्र…………………..-आंखों की सही देखभाल के लिए जरूरी है जन जागरूकता – दुनिया में हर पांच सेकेंड में एक व्यक्ति को होता है दृष्टिदोष -विश्व में करीब 90 प्रतिशत दृष्टिहीन बच्चे नहीं जा पाते हैं स्कूल संवाददाता,भागलपुर विश्व दृष्टि दिवस पर गुुरुवार को नेशनल रूरल आई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement