अधिक मतदान की राह में असुविधाआें का रोड़ासंवाददाता, भागलपुरबिहार में हो रहे लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के पहले चरण का मतदान सोमवार को हाेना है. प्रशासन मतदान केंद्रों को सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होने का दावा कर रहा है. चुनाव आयोग व स्थानीय प्रशासन भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाज में जागरूकता अभियान से लेकर रैली का आयोजन कर रहा है. लेकिन जब बनाये गये मतदान केंद्रों की पड़ताल की गयी, तो लगा कि वहां बदइंतजामी प्रशासन और चुनाव आयोग के मंसूबे को ध्वस्त कर सकता है. आदर्श मतदान केंद्र पर शाैचालय पर ताला156 भागलपुर शहर विधान सभा क्षेत्र के नगर निगम पर दो बूथ क्रमश: बूथ संख्या 80 एवं 81 बनाया गया है. यहां पर दो शौचालय हैं जिसमें से एक पर ताला लगा था. दूसरा जो खुला भी था, पता चला कि वह नगर निगम के कर्मचारियों के लिए है न कि आम लोगों के लिए. यहां दो हजार मतदाताओं की प्यास बुझााने के लिए दो ही टोटी लगी है. परिसर में पेड़ों की छांव के नीचे करीब एक दर्जन पक्का चबूतरा बना है लेकिन तीन से चार चबूतरा सिर्फ इसलिए बैठने लायक नहीं है क्याेंकि इसकी व इसके आसपास की सफाई नहीं की गयी है. दो डिसमिल के एरिया में वोट करेंगे 2400 मतदाताशहर विधान सभा क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय मंसूरगंज में बूथ संख्या 28, 29 व 30 बनाया गया है. यहां करीब 2400 लोग मतदान करेंगे जबकि इस केंद्र का ओपेन एरिया दो डिसमिल भी नहीं होगा. यहां एक शौचालय और दो पेशाबघर है. यहां एक चापाकल खराब है, तो दूसरे से पीला एवं प्रदूषित पानी आता है. यहां अगर नि:शक्त और वृद्ध वोट करने के लिए आ गये, तो उन्हें छांव व आराम करने केे लिए कुछ भी मिलेगा. एक चापाकल बुझायेगा 1271 वोटरों की प्यास158 नाथनगर विधान सभा क्षेत्र के भतौड़िया ग्राम पंचायत के मध्य विद्यालय गंगा प्रसाद में बूथ संख्या 36 बनाया गया है. यहां पर 1271 मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनकी प्यास बुझाने के लिए महज एक चापाकल है. यहां पर चार टोटी लगी है लेकिन इससे बिजली रहने पर ही पानी मिलता है. यहां दो शौचालय चालू अवस्था में है. संकरे मतदान केंद्र पर वोट करेंगे 2400 वोटर158 नाथनगर विधान सभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय भतौड़िया पर बूथ संख्या 33, 34 व 35 बनाया गया है. बूथ संख्या 33 पर करीब 1550, 34 पर 986 व 35 पर 836 लोग वोट डालेंगे. इस विद्यालय में आने के लिए लोगों को कीचड़युक्त राह से होकर गुजरना पड़ेगा. कहने को तो यहां दो शौचालय हैं, लेकिन इसकी हालत प्रयोग के लायक नहीं है. संकरी गलियाें एवं पगडंडियों से होकर करना होगा वोट नाथनगर विधान सभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय किशनपुर में बूथ संख्या 61 पर 1140 मतदाता वोट डालेंगे. यहां एक पीला पानी उगलने वाला इंडिया मार्का चापाकल है. चार टोटी भी है जो बिजली पर आश्रित है. गांव वालों का कहना है कि दिन में बिजली आती नहीं है, तो टोटी से पानी निकलेगा कैसे. यहां दो शौचालय हैं. इस बूथ तक जाने के लोगों को संकरी गली एवं पगडंडियों से होकर जाना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
अधिक मतदान की राह में असुविधाओं का रोड़ा
अधिक मतदान की राह में असुविधाआें का रोड़ासंवाददाता, भागलपुरबिहार में हो रहे लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के पहले चरण का मतदान सोमवार को हाेना है. प्रशासन मतदान केंद्रों को सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होने का दावा कर रहा है. चुनाव आयोग व स्थानीय प्रशासन भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाज में जागरूकता अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement