24 घंटे गश्ती कर रही 18 गश्ती पार्टी शहरी क्षेत्र में गश्ती के लिए बनायी गयी 18 गश्ती पार्टीपैदल और गाड़ियों से की जा रही गश्ती पैदल गश्ती पार्टी में 8-10 अर्धसैनिक बल के जवान और एक लोकल पुलिस अधिकारी हैं शामिल गाड़ी से गश्ती करने वाली पार्टी में 5 अर्धसैनिक बल के जवान और एक लोकल पुलिस अधिकारी हैं शामिल गश्ती पार्टी को औचक वाहन निरीक्षण का भी रहेगा अधिकार गश्ती वाली फाइल फोटो हो तो लगा लें वरीय संवाददाता, भागलपुरनिर्भीक और निष्पक्ष चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहर में गश्ती के लिए 18 गश्ती पार्टी बनायी गयी है. गश्ती पार्टी में अर्धसैनिक बल के अलावा संबंधित थाना के एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं. गश्ती पार्टी 24 घंटे अपने क्षेत्रों में गश्ती करेगी ताकि लोगों के मन में किसी तरह का भय न हो और वे निर्भीक होकर वोट डाल सकें. इन इलाकों के लिए गश्ती पार्टी बनायी गयी है कुल 18 गश्ती पार्टी में उर्दू बाजार से तिलकामांझी थाना क्षेत्र तक के लिए नौ गश्ती पार्टी बनायी गयी है. इसके अलावा नाथनगर, तातारपुर, बरारी, इशाकचक, मोजाहिदपुर, बबरगंज, गोराडीह, लोदीपुर और सबौर शामिल है. इनमें गोराडीह, लोदीपुर, सबौर और नाथनगर में गाड़ी से गश्ती की जायेगी. बांकी के इलाकों में गश्ती पार्टी पैदल चलेगी. वाहनों की औचक निरीक्षण भी कर सकेंगे दो प्रकार की गश्ती पार्टी बनायी गयी है. पैदल गश्ती पार्टी में 8-10 जवान और लोकल थाने का एक अधिकारी होगा. गाड़ी से चलने वाली गश्ती पार्टी में अर्धसैनिक बलों के पांच जवान और लोकल थाने का एक अधिकारी शामिल होगा. इन गश्ती पार्टी को वाहनों का औचक निरीक्षण करने का भी अधिकारी होगा. वर्जनगश्ती पार्टी को 24 घंटे अपने इलाकों में गश्ती करनी है. लोग निर्भीक होकर वोट डाल सकें, उनके मन के किसी तरह का डर न हो इसके लिए जरूरी है कि वे खुद को सुरक्षित महसूस करें. गश्ती पार्टी को वाहनों के औचक निरीक्षण का भी अधिकार दिया गया है. जिन क्षेत्रों में गश्ती में लापरवाही होगी वहां कार्रवाई की जायेगी. अवकाश कुमार, सिटी एसपी भागलपुर
BREAKING NEWS
24 घंटे गश्ती कर रही 18 गश्ती पार्टी
24 घंटे गश्ती कर रही 18 गश्ती पार्टी शहरी क्षेत्र में गश्ती के लिए बनायी गयी 18 गश्ती पार्टीपैदल और गाड़ियों से की जा रही गश्ती पैदल गश्ती पार्टी में 8-10 अर्धसैनिक बल के जवान और एक लोकल पुलिस अधिकारी हैं शामिल गाड़ी से गश्ती करने वाली पार्टी में 5 अर्धसैनिक बल के जवान और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement