रजिस्टार के त्याग पत्र मामले का किया खुलासा-कुलपति पर जबरन त्याग पत्र लेने का लग रहा था आरोपप्रतिनिधि,सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रजिस्ट्रार के त्याग पत्र देने के मामले का खुलासा किया है. बीएयू के कुलपति पर रजिस्ट्रार समर्थकों ने जबरन त्याग पत्र लेने का आरोप लगाया था. बीएयू प्रशासन ने इस संदर्भ में बताया कि कुलसचिव डॉ सीएल मौर्य ने तीन सितंबर को आवेदन देकर बताया था कि उनकी पत्नी गंभीर रूप से स्पाइनल एलमेंट रोग से तथा उनके पिता प्रौस्ट्रेट जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित है. इस कारण वे दिनांक पांच अक्तूबर से अपने पूर्व संस्थान चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर वापस जाना चाहते हैं. उन्होंने सूचित किया कि उनकी ग्रहणाधिकार अवधि दो वर्ष की आठ अक्तूबर को पूरी हो जायेगी. अत: उन्हें पांच अक्तूबर की तिथि से कुलसचिव के पद से त्याग पत्र स्वीकृत करते हुए उन्हें पैतृक संस्थान में सेवा देने के लिए विरमित किया जाये. डॉ सीएल मौर्य ने छह से 28 अगस्त तक अपने पिता व पत्नी की बीमारी के इलाज के लिए उपार्जित अवकाश लिया था. यही कारण था कि सक्षम पदाधिकारी ने आवेदन पर मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए उनके त्याग पत्र को सुहानुभूतिपूर्वक स्वीकृत करते हुए पांच अक्तूबर को विरमित कर दिया.
BREAKING NEWS
रजस्टिार के त्याग पत्र मामले का किया खुलासा
रजिस्टार के त्याग पत्र मामले का किया खुलासा-कुलपति पर जबरन त्याग पत्र लेने का लग रहा था आरोपप्रतिनिधि,सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रजिस्ट्रार के त्याग पत्र देने के मामले का खुलासा किया है. बीएयू के कुलपति पर रजिस्ट्रार समर्थकों ने जबरन त्याग पत्र लेने का आरोप लगाया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement