Advertisement
मैं अहंकारी नहीं, स्वाभिमानी जरूर हूं : नीतीश कुमार
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर के सीएमएस हाइस्कूल मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा व एनडीए गंठबंधन पर जम कर हमला किया. उन्होंने अहंकारी कहनेवाले भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं अहंकारी नहीं हूं, पर स्वाभिमानी जरूर हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा वादा करती है, काम […]
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर के सीएमएस हाइस्कूल मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा व एनडीए गंठबंधन पर जम कर हमला किया. उन्होंने अहंकारी कहनेवाले भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं अहंकारी नहीं हूं, पर स्वाभिमानी जरूर हूं.
उन्होंने कहा कि भाजपा वादा करती है, काम नहीं करती. हम जो कहते हैं, करते हैं. 10 साल उनकी सरकार ने काम किया है. आगे भी जनता ने मौका दिया तो वे काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए सात निश्चय किये गये हैं. वे भाजपा की तरह नहीं हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में जनता से जो कहा, उसे नहीं किया. वे जो कहते हैं उसे कर के दिखाते हैं.
उन्होंने कहा कि सात विकासवादी निश्चयों को पूरा करने के लिए 2 लाख 71 हजार करोड़ का खर्च आयेगा. इसकी व्यवस्था राज्य सरकार खुद करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement