कहलगांव: एनटीपीसी कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में दुर्गापूजा एवं बकरीद के अवसर पर एनटीपीसी पीटीएस स्थित पूजा पंडाल ग्राउंड में देवी म्यूजिकल नाइट शो का आयोजन बुधवार की रात्रि किया गया.
इसमें जल प्रभारी पीके महापात्र, जीएम ओ एण्ड एमएन के सिन्हा, एजीएम श्यामल भट्टाचार्य, एके गुंडा सहित अनेक एजीएम एवं डीजीएम उपस्थित हुए. कहलगांव एसडीओ शम्स जावेद अंसारी, डीसीएलआर रविरंजन कुमार गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्यनारायण राय, डीएसपी नीरज कुमार सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए. महाप्रबंधक द्वय ने भोजपुरी गायिका देवी को बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद देवी ने सुरों का जादू बांध दिया.
पहले दो देवी गीत गाकर अपने पुराने एलबम के चर्चित गीत गाये परबल बेचे जाइब भागलपुर, सजन राजधानी पकड़ कर आ जाइयो., यारा ओ यारा आदि गीतों पर पीछे खड़े होकर देखने वाले दर्शक जब झूमने और उछलने लगे तो वहां तैतान सिक्योरिटी द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी है. साथ ही मंच से संघ के एक सदस्य द्वारा माइक पर आपत्तिजनक आक्रोशित बातें बोले जाने से भी लोग भड़क उठे और भगदड़ मच गयी. जिसे मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस ने संभाला.