Advertisement
बड़ा हादसा टला, राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बचे कई लोग
नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के आने की सूचना होने के बाद गेटमैन द्वारा समपार फाटक बंद करने के दौरान वहां जाम लग गया. ट्रक सहित कई वाहन ट्रैक पर ही थे. लगभग पांच मिनट तक समपार पर यही […]
नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के आने की सूचना होने के बाद गेटमैन द्वारा समपार फाटक बंद करने के दौरान वहां जाम लग गया. ट्रक सहित कई वाहन ट्रैक पर ही थे. लगभग पांच मिनट तक समपार पर यही स्थिति बनी रही. गेटमैन ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक से वाहनों को किसी तरह बाहर कराया और फाटक के दोनों ओर से आने वाले वाहनों को किसी तरह रोक कर फाटक गिराया. इसके दो मिनट बाद ही राजधानी एक्सप्रेस पास हुई. इस तरह एक बड़ा हादसा होते-हाेते बचा.
मालूम हो कि नवगछिया स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक से अत्यधिक वाहनों का परिचालन होता है. इस कारण इस तरह की स्थिति यहां अक्सर उत्पन्न होती है. इससे पूर्व भी कई बार राजधानी सहित कई सुपर फास्ट ट्रेनों की सूचना होने के बाद केबिन पर इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इसके बाद ट्रेनों को इमरजेंसी सिगनल के सहारे आउटर पर रोका गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
कहते है स्टेशन अधीक्षक : स्टेशन अधीक्षक केएन झा ने कहा कि दो सिगनल की सहायता से गाड़ी को प्रोटेक्ट किया जाता है. जब तक गेट नहीं लगेगा दो सौ मीटर दूर स्थित सिगनल लाल बताता है. इससे गाड़ी रुक जाती है. फाटक लगने के बाद सिगनल हरा होता है. इसलिए दुर्घटना होने का कोई सवाल ही नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement