शाहकुंड : शाहकुंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रदीप सिंह राठी के नेतृत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बल ने फ्लैग मार्च किया.
इस दौरान चलाये गये सर्च अभियान में सतपरैया गांव के मदेश्वर कुमार व समस्तीपुर गांव के सरयुग दास के घर में छापेमारी कर 67 बोतल देसी व विदेशी अवैध शराब जब्त की गयी और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को उत्पाद निरीक्षक, सदर अंचल को सुपुर्द किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सजौर से शराब की खरीदारी कर अवैध ढंग से बिक्री की जाती है. इस सूचना पर मदेश्वर कुमार के घर की छत पर लगे सोलर प्लेट के पास 32 बोतल देसी शराब व सरयुग दास के घर के अंदर पलंग के बॉक्स से 35 बोतल देसी-विदेशी शराब जब्त की गयी.