Advertisement
परबत्ती समाज ने रोका वार्ड 14 में हो रहे हाइटेक शौचालय का निर्माण कार्य
भागलपुर : परबत्ती काली पूजा समिति के नेतृत्व में परबत्ती समाज की ओर सोमवार को वार्ड 14 में हो रहे हाइटेक शौचालय निर्माण को यह कहते हुए रोक दिया कि परबत्ती काली स्थान की जमीन पर शौचालय नहीं बनने देंगे. 70 से अधिक की संख्या में पहुंचे लोगों को देख कर निर्माण में लगे मिस्त्री […]
भागलपुर : परबत्ती काली पूजा समिति के नेतृत्व में परबत्ती समाज की ओर सोमवार को वार्ड 14 में हो रहे हाइटेक शौचालय निर्माण को यह कहते हुए रोक दिया कि परबत्ती काली स्थान की जमीन पर शौचालय नहीं बनने देंगे.
70 से अधिक की संख्या में पहुंचे लोगों को देख कर निर्माण में लगे मिस्त्री व मजदूर भाग गये. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विश्वविद्यालय थाना प्रभारी एवं केंद्रीय काली पूजा समिति के महासचिव चिरंजीवी यादव धूरी भी मौके पर पहुंचे.
परबत्ती समाज के लोगों को कहना था कि यह वर्षों पुराना परबत्ती काली स्थान की जमीन है. सबसे पहले जमीन की मापी करायी जाये, तभी कोई काम होगा. नगर निगम कहीं भी शौचालय नहीं बना सकता. परबत्ती समाज के लोगों का नेतृत्व परबत्ती काली पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत मंडल, कोषाध्यक्ष ललन मंडल, प्रमिला देवी आदि लोग कर रहे थे.इसमें उनका समर्थन आसपास के अल्पसंख्यक लोग भी कर रहे थे.
विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि मंदिर की जमीन मापी के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा.इधर देर रात परबत्ती के लोगों ने मंगलवार को दुकानें बंद रखने का िनर्णय िलया. स्थानीय ललन मंडल, कुणाल चौधरी, सुधीर यादव आिद ने बताया िक इस मामले के विरोध में मंगलवार को परबत्ती चौक िस्थत सभी दुकानें बंद रहेंगी.
मंगलवार की सुबह वे लोग शौचालय के िलए ख खोदे गये गड्ढे को भरेंगे और उस जमीन की घेराबंदी भी की जायेगी, िजस पर नगर िनगम ने हाइटेक शौचालय िनर्माण का िनर्देश िदया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement