फिश एंड फिशरीज कोर्स करनेवाले छात्र मत्स्य पालन के क्षेत्र में जाते हैं. इस कोर्स में मछली के पालन, आहार, जेनेटिक सुधार, एक साथ पाली जानेवाली मछली की प्रजातियां आदि विषयों की पढ़ाई होती है. दूसरी ओर ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई में ऑफिस मैनेजर, पर्सनल सेक्रेटरी व स्टेनोग्राफर पद की नौकरी होती है.
दोनों ही कोर्स जॉब ओरियेंटेड हैं, लेकिन मान्यता नहीं रहने से दोनों कोर्स में अगले सत्र से नामांकन पर संकट गहरा गया है. सूत्र बताते हैं कि दोनों कोर्स की मान्यता के लिए पूर्व में भागलपुर विश्वविद्यालय ने राजभवन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन राजभवन ने आज तक इसकी मान्यता नहीं दी. दूसरी ओर राज्य सरकार ने वैसे कोर्स के संचालन पर रोक लगा दी है, जिसकी मान्यता राजभवन से नहीं मिली है.