वरीय पुलिस अधिकारियों को कॉल करने पर रिपोर्टर का मोबाइल वापस किया गया. शाहपुर पुल पर लगी थी पुलिस की गाड़ी. ट्रकों से वसूली के दौरान घोघा थाना की गाड़ी शाहपुर पुल पर लगा दी गयी थी. चार सिपाही के साथ एक ड्राइवर वसूली में लगा था. रात्रि गश्ती में एक अधिकारी भी होगा, लेकिन वह खुद को परदे के पीछे रखा था. रात्रि गश्ती में लगे अधिकारी का नाम बताने के लिए भी कोई तैयार नहीं था.
Advertisement
वसूली करते फोटो लिया, तो सिपाही ने मोबाइल छीना
भागलपुर: घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर में सोमवार की रात ट्रक से अवैध वसूली करते सिपाहियों की मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने वाले प्रभात खबर के रिपोर्टर का मोबाइल सिपाही ने छीन लिया. इतना ही नहीं सिपाहियों ने रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की और मोबाइल वापस नहीं करने की धमकी दी. वरीय पुलिस अधिकारियों […]
भागलपुर: घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर में सोमवार की रात ट्रक से अवैध वसूली करते सिपाहियों की मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने वाले प्रभात खबर के रिपोर्टर का मोबाइल सिपाही ने छीन लिया. इतना ही नहीं सिपाहियों ने रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की और मोबाइल वापस नहीं करने की धमकी दी.
सिटी एसपी ने एसडीपीओ को कॉल किया. रात में ट्रकों से खुलेआम वसूली और रिपोर्टर से मोबाइल छीनने की खबर सिटी एसपी को दी गयी. हालांकि घोघा थाना सिटी एसपी के कार्य क्षेत्र में नहीं आता है फिर भी उन्होंने तुरंत कहलगांव एसडीपीओ को इस घटना की जानकारी दी और एसडीपीओ के हस्तक्षेप के बाद रिपोर्टर को मोबाइल वापस मिला. मोबाइल वापस देने के बाद फिर से सिपाहियों ने वसूली शुरू कर दी. वसूली से रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा.
थाना प्रभारी बने रहे अनभिज्ञ. घोघा शाहपुर में रात में खुलेआम ट्रक से वसूली हो रही थी. चार सिपाही और एक ड्राइवर पैसे वसूलने में लगे थे. आश्चर्य की बात है कि इसकी जानकारी घोघा थाना प्रभारी परशुराम सिंह को नहीं थी. रिपोर्टर का मोबाइल छीनने के बारे में जब उनसे बात की, तो उनका कहना था कि वह थाना में हैं इसलिए रोड पर क्या हो रहा है इसकी जानकारी उनको नहीं है.
सिर्फ सिपाही ही नहीं, कोई अधिकारी भी जरूर होगा. मैं फोटो और वीडियो देखूंगा और निश्चित ही कार्रवाई की जायेगी. वसूली करने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा.
विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement