प्रोवेशनल डीएसपी शिवेंद्र कुमार अभिनव के नेतृत्व में एसआइ श्यामल किशोर सहित कई थाने की पुलिस ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया और सर्च अभियान शुरू किया . काफी संख्या में पहुंची पुलिस ने मैदान का राउंड भी लगाया. स्कूल परिसर में मुख्य द्वार पर स्थित कई घरों में छापेमारी की.
मैदान के उत्तरी छोर पर स्थित घरों के लोगों से पूछताछ की. छापेमारी अभियान लगभग 45 मिनट तक चलाया, लेकिन पुलिस को न तो कोई वारंटी मिला और न ही अपराधी पकड़ में आये. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली है कि मैदान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. ऐसे लोगों की गतिविधियों को कम करने के लिए पुलिस रोजाना स्कूली मैदान में गश्ती करेगी.