27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला व मासूम बच्ची को जहर देकर मार डाला

गोपालपुर : एक ओर गोपालपुर प्रखंड के धरहरा गांव में बेटी के जन्म पर ढोल-बाजे के साथ फलदार पौधे लगा कर खुशियां मनायी जाती हैं, तो दूसरी ओर इसी प्रखंड के नवटोलिया बोचाही गांव में दहेज के लोभियों ने एक महिला व उसकी तीन माह की बच्ची की जहर खिला कर हत्या कर दी और […]

गोपालपुर : एक ओर गोपालपुर प्रखंड के धरहरा गांव में बेटी के जन्म पर ढोल-बाजे के साथ फलदार पौधे लगा कर खुशियां मनायी जाती हैं, तो दूसरी ओर इसी प्रखंड के नवटोलिया बोचाही गांव में दहेज के लोभियों ने एक महिला व उसकी तीन माह की बच्ची की जहर खिला कर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को टुकड़े-टुकड़े कर इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या तीन के पास गंगा धार में फेंक दिया.
मृतका मीना कुमारी (20) के पिता बिहपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र केचौहद्दी गांव निवासी प्रभाष मंडल ने गोपालपुर थाना में आवेदन देकर गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया बोचाही निवासी मृतका के पति मुकेश कुमार, सुबोध मंडल, दीपक मंडल बबलू मंडल, रीता देवी, पुष्पा कुमारी व संगीता देवी पर जहर खिला कर उसकी पुत्री मीना व नतनी की हत्या करने का आरोप लगाया है.
साल भर पहले हुई थी शादी : आवेदन के अनुसार 25 जून वर्ष 2014 को नवटोलिया बोचाही के सुबोध मंडल के पुत्र मुकेश कुमार से प्रभाष मंडल की पुत्री की शादी हुई थी. उपहार में नकद एक लाख रुपये, एक मोटरसाइकिल, एक भार सोना व घरेलू समान दिये थे. शुरू में कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीकठाक रहा, लेकिन कुछ दिनों के बाद मीना के ससुर सुबोध मंडल, सास रीता देवी व घर के सभी सदस्य मीना को प्रताड़ित करने लगे. उसके ससुराल वाले टीवी व पलंग की मांग कर रहे थे. मीना को इसी वर्ष जून में एक पुत्री हुई. 30 अगस्त की सुबह करीब छह बजे सूचना मिली कि मीना व उसकी पुत्री की जहर से मौत हो गयी है.
प्रभाष मंडल अपने पुत्र विरेंद्र मंडल व कुछ ग्रामीणों के साथ नवटोलिया बोचाही पहुंचे. वहां उसके ससुरालवालों ने मीना और उसकी पुत्री के बारे में काई भी जानकारी नहीं दी. पड़ोस के लोगों से पता चला कि जहर खिला कर दोनों की हत्या कर शव गंगा में फेंक दिया गया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
गोपालपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि रक्षा बंधन के दिन पति पत्नी में मायके जाने को लकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद मुकेश बाहर चला गया था. घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. मुकेश की पत्नी मीना ने गुस्से में आ कर जहर खा लिया. उसका दूध पीने से बच्ची की भी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें