गोपालपुर : भारी वर्षा के कारण गंगा के जलस्तर में वृद्धि से इस्माइलपुर व बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह पर पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से भीषण कटाव हो रहा है. जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ संघर्षात्मक कार्य के तहत करवाये जा रहे कार्य ध्वस्त हो रहे हैं.
अब तक स्पर का तीन चौथाई हिस्सा कट कर नदी में विलीन हो चुका है. बुधवार की सुबह बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह, विशेषज्ञ ई प्रकाश चंद्र, अधीक्षण अभियंता ई विनोद कुमार गुप्ता एवं कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा स्पर संख्या छह पर पहुंचे और कटाव पर नियंत्रण के लिए संवेदक को मेगा जिओ बैग डलवाने का निर्देश दिया. साथ ही जिओ बैग में बालू भरी बोरी व बांस का बंडल भी लगातार डालने का काम जारी है. वहीं दूसरी ओर स्पर संख्या सात की अपस्ट्रीम में भी कटाव होने से कटाव का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. स्पर संख्या छह व सात की डाउनस्ट्रीम में तटबंध के बिल्कुल करीब गंगा पहुंच गयी है. इस कारण तटवर्ती गांव के लोगों में दहशत है.
कहते है कार्यपालक अभियंता : नवगछिया बाढ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अवधेश झा ने कहा कि हम लोग लगातार कैंप कर कटाव को रोकने के कार्य में जुटे हैं. भारी बारिश के कारण बाढ़ संघर्षात्मक कार्य करने में रात में बाधा आ गयी थी. जल्द ही कटाव पर काबू पा लिया जायेगा.