29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम का महागंठबंधन पर प्रहार : जनता एनडीए का काम देखे, बहकावे में न आये

पीएम का महागंठबंधन पर प्रहार : काम करने के बदले मोदी-मोदी की रट लगा रहे भागलपुर : भागलपुर में परिवर्तन रैली में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी महागंठबंधन पर आक्रामक रहे. मोदी ने कहा कि बिहार में 25 साल तक राज्य करने वाले नेता को बिहार के विकास की चिंता नहीं थी. उन्हें सिर्फ […]

पीएम का महागंठबंधन पर प्रहार : काम करने के बदले मोदी-मोदी की रट लगा रहे
भागलपुर : भागलपुर में परिवर्तन रैली में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी महागंठबंधन पर आक्रामक रहे. मोदी ने कहा कि बिहार में 25 साल तक राज्य करने वाले नेता को बिहार के विकास की चिंता नहीं थी. उन्हें सिर्फ मोदी की चिंता सता रही है. सुबह शाम मोदी की रट लगाये बैठे हैं.
अगर ये लोग इतना समय राज्य के विकास की बात करते तो बिहार विकसित राज्य की ओर जाता.भीड़ देख हुए गदगद : रैली में जुटी भारी भीड़ देख प्रधानमंत्री गदगद थे. उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी और एनडीए की यह चौथी रैली है. एक से बढ़ कर एक रैली हुई, लेकिन भागलपुर की रैली ने अब तक सारी रैलियों का रिकार्ड तोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि न केवल पॉलिटिकल रैलियां, बल्कि बिहार में पिछले वर्षो में हुई कई रैलियों का रिकार्ड इस रैली ने तोड़ दिया है. इतनी भीड़ उन्होंने किसी रैली में नहीं देखी.
प्रधानमंत्री ने की बिहार के लोगों की प्रशंसा
भागलपुर : रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों की जम कर तारीफ की. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग धरती पर सबसे ज्यादा तेज और बुद्धिमान हैं. कितने भी लोग इकट्ठे हो जायें, कोई कितना भी बहकाये, कोई कितना भी भ्रमित करे लेकिन बिहार की जनता अब किसी के बहकावे में नहीं आनेवाली है.
अभिभावक की भूमिका में नजर आये : रैली के दौरान प्रधानमंत्री मंच पर एक अभिभावक की भूमिका में भी नजर आये. अपना संबोधन शुरू करने से पहले पंडाल में लगे बांस पर चढ़े कार्यकर्ताओं को नीचे उतरने के लिए कहा.
उनके बार-बार आग्रह करने के बावजूद जब कार्यकर्ता बांस से नीचे नहीं उतरे, तो उन्होंने कहा कि जब तक आप लोग नीचे नहीं आयेंगे तब तक बोलना शुरू नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहेंगे पर आपकी जान ज्यादा कीमती है. इसके बाद जब कार्यकर्ताओं ने बांस से उतरना शुरू किया तो उन्होंने नीचे खड़े लोगों से कहा कि आप बांस पकड़ लें, ताकि लोग आसानी से उतर सकें और पंडाल नहीं गिरें.
सिल्क सिटी में मोदी-मोदी
भागलपुर : परिवर्तन रैली के लिए लोगों की भीड़ हवाई अड्डा मैदान में सुबह आठ बजे से ही जुटने लगी थी. हर कोई हाथ में पानी की बोतल सिर पर भाजपा की टोपी और गले में भाजपा का पट्टा लगाये थे.
लोगों को मैदान में आने के लिए 11 गेट बने थे. सभी गेट पर सुरक्षा में पुलिस अधिकारी और जवान लगे हुए थे. मैदान में बैरिकेडिंग था. महिलाओं और बुजुर्ग लोगों के लिए कुरसी लगायी गयी थी. गेट पर मेटल डिटेक्टर से आने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है.
सुबह छह बजे जमुई, मुंगेर, बांका, कटिहार और पूर्णिया से आने वाले लोग गंगा स्नान कर मैदान पर आ गये थे. भाजपा, लोजपा और रालोसपा के झंडा और बैनर लिये लोग मोदी का नारा लगा रहे थे. बहुतों के हाथों में नरेंद्र मोदी का कट आउट था. लोगों की सुरक्षा और मैदान में कोई भगदड़ न हो इसके लिए एक हजार से अधिक पुरुष और महिला पुलिस के जवान मुस्तैद थे. लोगों को बैठाने के लिए भाजपा के के कार्यकर्ता लगे हुए थे. भाजपा के कार्यकर्ता मैदान पर लोगों को पाउच वाला पानी पिला रहे थे.
जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद
भागलपुर : परिवर्तन रैली में आयी ऐतिहासिक भीड़ के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भागलपुर रैली के संयोजक सैयद शाहनवाज हुसैन ने जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जनता ने हमारे उम्मीद से ज्यादा भीड़ रैली को दिया. एनडीए के कार्यकर्ताओं को भी इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए धन्यवाद.उन्होंने कहा कि यह मेरे राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी भीड़ है. जनता ने सूबे के सत्ताधारी दल को दिखा दिया की यह बदलाव की बयार है.
झलकियां
– 11:51 बजे हवाई अड्डा की ओर हम के नेता शकुनी चौधरी की गाड़ी जा रही थी, तो साथ जा रहे लोगों ने कहा कि सभी की गाड़ी रोकनी चाहिए थी.
– 12:47 बजे तक पीएम नरेंद्र मोदी के भागलपुर नहीं पहुंचने पर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने कहा कि टीवी पें ही देखतिहां त हय गरमी बरदाश्त नाय करै ल पड़तिये.
– 12:38 बजे हवाई अड्डा के पूर्व जीछो-सरधो रोड पर बने मकान पर पुलिस बल मुस्तैद थे. हवाई अड्डा के बाउंड्री पर युवाओं की टोली बैठ कर पीएम नरेंद्र मोदी के आने के प्रति उत्साहित थे, तभी पुलिस ने वहां से हटने के लिए हड़काया, लेकिन वे लोग डटे रहे.
– पंक्तिबद्ध आकाश में आ रहे हेलीकॉप्टर देख हेलीपैड की ओर दौड़ पड़ी युवाओं की अलग-अलग टोली. बुजुर्ग व महिलाएं भी उस ओर चल पड़ीं.
– जारी था मोदी जी का भाषण, नेताओं की टोली उम्मीदवारी की दावेदारी के लिए आते रहे.
– मुंगेर के हम नेता सुबोध वर्मा के नेतृत्व में पहुंची नगाड़ा पार्टी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा
– कई विद्यार्थी व युवा कैमरे से बचते रहे, ताकि उनके अभिभावक न जान जाये कि रैली में वे लोग पहुंचे थे
– रैली के बाद पानी पाउच लेने की मची लूट, पानी पाउच लेकर घर की ओर गयी युवाओं की टोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें