Advertisement
महागंठबंधन की रैली हो गयी फ्लॉप : पासवान
भागलपुर : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में हुई महागंठबंधन की रैली फ्लॉप हो गयी. जितनी भीड़ जदयू, कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं ने पटना में जुटायी थी, उससे तीन गुणी भीड़ अकेले भागलपुर की परिवर्तन रैली में आयी है. वहीं इस तरह की रैली एनडीए तीन अलग-अलग जगहों […]
भागलपुर : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में हुई महागंठबंधन की रैली फ्लॉप हो गयी. जितनी भीड़ जदयू, कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं ने पटना में जुटायी थी, उससे तीन गुणी भीड़ अकेले भागलपुर की परिवर्तन रैली में आयी है.
वहीं इस तरह की रैली एनडीए तीन अलग-अलग जगहों पर पहले की कर चुकी है. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शराब बंदी की बात कहने वाले सरकार ने बिहार के गांव-गांव में शराब की दुकान खोल दी है. बिहार के नौजवानों को नशा करने की ओर धकेल दिया है.
उन्होंने कहा कि बिहार के ऊपर 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. इस तरह पेट में पल रहे नवजात पर 7 हजार रुपये का कर्ज है. बिहार में विकास की बयार नहीं, बल्कि राज्य कर्ज के बोझ तले दबा चला जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य को विकास की पटरी पर लाने के लिये इस बार सत्ता परिवर्तन करना होगा. जंगलराज के द्योतक महागंठबंधन की सरकार को सत्ता से बाहर करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement