21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन: 5 सेक्टर में बंटा स्टेशन, बने 35 प्वाइंट

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र की परिवर्तन रैली को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन मंगलवार रात दो बजे तक अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेगा. इसके लिए स्टेशन को पांच सेक्टर बांट कर 37 प्वाइंट बनाये गये हैं. हर प्वाइंट पर पांच-एक में सिपाही और अफसर तैनात रहेंगे. इसके अलावा हरेक सेक्टर में पांच अफसर के साथ तीन सिपाही […]

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र की परिवर्तन रैली को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन मंगलवार रात दो बजे तक अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेगा. इसके लिए स्टेशन को पांच सेक्टर बांट कर 37 प्वाइंट बनाये गये हैं. हर प्वाइंट पर पांच-एक में सिपाही और अफसर तैनात रहेंगे.

इसके अलावा हरेक सेक्टर में पांच अफसर के साथ तीन सिपाही की तैनाती रहेगी. सभी अफसरों और सिपाहियों की ड्यूटी सोमवार शाम छह बचे से शुरू हो गयी है. आठ-आठ घंटे की ड्यूटी पर लगायी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए पटना, मुजफ्फरपुर, जमालपुर, कटिहार आदि जगहों से रेल पुलिस सहित बीएमपी जवान मंगाये गये हैं. इसमें रेल पुलिस, बीएमपी, आरपीएफ व आरपीएसएफ शामिल हैं.

रेल पुलिस 300 सिपाही और 100 अफसर और 150 आरपीएसएफ व आरपीएफ जवान बाहर से मंगाये गये हैं. एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि आरपीएफ और रेल पुलिस संयुक्त रूप से स्टेशन की सुरक्षा में लगे हैं. उन्होंने बताया कि सत्यापन के बाद 99 फरारी मिले हैं. इससे पहले एसआरपी श्री प्रसाद और कमांडेंट ऑफ आरपीएफ आरके सिंह ने संयुक्त रूप से अफसरों के साथ बैठक की . इसमें रेल डीएसपी अरुण कुमार दुबे, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार, जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें