14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की परिवर्तन रैली: और हेलीकॉप्टर उतरते ही सतर्क हो गये अधिकारी

भागलपुर: एक सितंबर को हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली को लेकर रविवार को मैदान में स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल किया गया. मैदान पर भारतीय वायुसेना का दो हेलीकॉप्टर उतरा. हेलीकॉप्टर से आये वायुसेना के अधिकारी ने लगभग 37 मिनट एसपीजी के अधिकारी, डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों […]

भागलपुर: एक सितंबर को हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली को लेकर रविवार को मैदान में स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल किया गया.
मैदान पर भारतीय वायुसेना का दो हेलीकॉप्टर उतरा. हेलीकॉप्टर से आये वायुसेना के अधिकारी ने लगभग 37 मिनट एसपीजी के अधिकारी, डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों से बात की. वायुसेना के अधिकारी ने हेलीपैड की पूरी जानकारी ली. उसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर ने उड़ान भर ली.
पुलिस जवानों को दी गयी ट्रेनिंग :आगे की तरफ देखना है. पीछे नहीं मुड़ना है. हेलीकॉप्टर को नहीं देखना है. हेलीपैड के पास घेरे के अंदर कोई आ जाये, तो उसे तुरंत वहां से बाहर निकाल देना है. मोबाइल बंद करके रखिये. ऐसी ही ट्रेनिंग दी जा रही थी पुलिस जवानों को. रविवार को हेलीकॉप्टर लैंडिंग ट्रायल के दौरान काफी संख्या में पुरुष और महिला जवान को मैदान में तैनात किया गया था. कैसे काम करना है, किन बातों का ध्यान रखना है उन्हें बताया जा रहा था. माइक पर पहले एसडीएम कुमार अनुज ने उन्हें समझाया बाद में तिलकामांझी थाना प्रभारी रंजन ने माइक थाम ली. सिटी एसपी भी मैदान में सक्रिय दिखे. कई थानाध्यक्ष भी मैदान पर मौजूद थे.
ट्रैक को ओके व बांस बल्ली हटाने को कहा : शाम 4:30 बजे हेलीपैड पार्टी हवाई अड्डा मैदान पर पहुंची, इसमें वायुसेना के अधिकारी शामिल थे. हेलीपैड पार्टी को पूर्णिया से सुबह ही आना था, लेकिन वहां का मौसम ठीक नहीं होने से पार्टी शाम में पहुंची. हेलीपैड पार्टी ट्रैक की बनावट से संतुष्ट दिखे. हेलीपैड पार्टी ने हेलीपैड के आस-पास लगे बांस-बल्ली को हटाने के लिए कहा. हेलीपैड की पूरी जिम्मेवारी उसी पार्टी की है.
आज होगी सिक्युरिटी ड्रील
एक सितंबर को होनी वाली पीएम की रैली को लेकर सोमवार को हवाई अड्डा मैदान में सिक्युरिटी ड्रील होगा. पीएम के मैदान पर आगमन के बाद जिस तरह की सुरक्षा व्यवस्था होगी, ठीक उसी तरह का रिहर्सल सोमवार को होगा. पीएम के कारकेड का पूर्वाभ्यास होगा. सोमवार को दोपहर 12 बजे सिक्युरिटी ड्रील का समय तय किया गया है. हेलीपैड से मंच तक बन रहे रोड के उस समय तक तैयार होने की संभावना है. एटीएस की टीम रविवार को शहर पहुंच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें