भागलपुर के लीला दीपनारायण आइटीआइ के प्राचार्य ओम प्रकाश को उनके कार्यालय में आइसीएम सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली के निर्देशक जैफरूल हसन व केशव झा ने आइएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया. इसके बाद आइटीआइ में जश्न-सा माहौल था. सभी के बीच मिठाइयां बांटी गयी.
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय मानक के हैं बिहार के 15 आइटीआइ
भागलपुर: बिहार के 15 आइटीआइ अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा है. इनमें तीन गया, मुंगेर व भागलपुर के आइटीआइ को अब तक आइएसओ 9001 : 2008 सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है. शेष 12 आइटीआइ को यह सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. भागलपुर के लीला दीपनारायण आइटीआइ के प्राचार्य ओम प्रकाश […]
भागलपुर: बिहार के 15 आइटीआइ अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरा है. इनमें तीन गया, मुंगेर व भागलपुर के आइटीआइ को अब तक आइएसओ 9001 : 2008 सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है. शेष 12 आइटीआइ को यह सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है.
आइसीएम के निर्देशक श्री झा ने बताया कि दो महीने तक भागलपुर आइटीआइ में उनके संस्थान के कर्मी ने निगरानी की. इस दौरान संस्थान की कार्य संस्कृति, साफ-सफाई, छात्रों की शिकायत व व्यवहार की जांच की. आइटीआइ में कार्यरत कर्मचारियों व पदाधिकारियों की कार्यशैली व व्यवहार भी लगातार चेकिंग की गयी. इन मामलों में संस्थान का प्रदर्शन उत्कृष्ट पाया गया और आज यह अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरनेवाला बिहार का तीसरा आइटीआइ बन गया. उन्होंने बताया कि बिहार के 12 अन्य आइटीआइ को सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. बहुत जल्द उन संस्थानों को भी सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जायेगा.
कई संस्थान खुद को कर रहे अपग्रेड : श्री झा ने बताया कि बिहार के कुछ आइटीआइ विभिन्न मानकों पर खरा नहीं उतर पा रहे. इसके लिए संस्थान प्रशासन ने विशेषज्ञों की मदद से अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. जब तक अपेक्षित मानक पूरा नहीं हो जाता, तब तक सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सकता.
आइटीआइ का लक्ष्य और आगे जाने का
प्राचार्य ओम प्रकाश ने बताया कि वे इसी सर्टिफिकेट को प्राप्त कर रुकने वाले नहीं हैं. संस्थान को और भी ऊंचे पायदान पर पहुंचाने का लक्ष्य है. पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए आइएसओ 14001 : 18001 प्रमाणपत्र लेने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए जरूरी मानकों को पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement