28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के शौचालय की टंकी में गिरा छात्र, किया हंगामा

नाथनगर: प्रखंड के शंकरपुर चौवनियां पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय में शौचालय क े टंकी में बुधवार को लगभग नौ बजे छात्र आशीष कुमार (वर्ग एक) गिर गया. टंकी के ऊपर ढक्कन नहीं लगा था. छात्र गिरने के आधे घंटे बाद रोने चिल्लाने की आवाज सुनी गयी. स्कूल के बड़े छात्रों ने देखा की आशीष […]

नाथनगर: प्रखंड के शंकरपुर चौवनियां पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय में शौचालय क े टंकी में बुधवार को लगभग नौ बजे छात्र आशीष कुमार (वर्ग एक) गिर गया. टंकी के ऊपर ढक्कन नहीं लगा था. छात्र गिरने के आधे घंटे बाद रोने चिल्लाने की आवाज सुनी गयी. स्कूल के बड़े छात्रों ने देखा की आशीष टंकी में गिरा है और रो रहा है.

स्कूल की काजल कुमारी (वर्ग 5), शिवानी कुमारी (वर्ग 6), वाल्मिकी कुमार (वर्ग 6) और प्रीतम कुमार (वर्ग 7) के सहयोग से बच्चे को टंकी से निकाला गया. जब बच्चे के परिजन को पता चला तो ग्रामीणों व बच्चों ने जम कर हंगामा किया और स्कूल में ताला जड़ दिया. बच्चे की स्थिति ठीक है.

बीडीओ ने तीन महीने पहले ढक्कन लगाने का निर्देश दिया था
इस मामले में नाथनगर बीडीओ उपेंद्र दास ने बताया कि विद्यालय के शौचालय की टंकी और स्कूल के सामने के कुएं में ढक्कन लगाने का निर्देश उन्होंने तीन महीने पहले ही दिया था. बीडीओ ने कहा कि इस मामले की जांच वे बीइओ से करवायेंगे. दूसरी तरफ हेडमास्टर पंकज मणि ने कहा कि शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराया गया. स्कूल में शौचालय पहले से बना था.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण शौचालय विवादित जमीन पर बनवाना चाह रहे थे. ऐसा नहीं होने दिया गया. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर के ही पुराने शौचालय को तोड़ कर नया शौचालय बनाया जा रहा था. इसका काम चल रहा था. पर इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन का फंड नहीं दिया और पैसे वापस हो गये और शौचालय का ढक्कन खुला ही रह गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें