Advertisement
भारतीय युवा मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष पहुंचे भागलपुर
भागलपुर: एक सितंबर को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होनेवाले पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को बिहार में अब तक की सबसे बड़ी रैली बनाने के लिए भाजपा ओर उनके सहयोगी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. रैली के लिए भाजपा के वरीय नेताओं का आना शुरू हो गया है. मंगलवार की देर […]
भागलपुर: एक सितंबर को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होनेवाले पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को बिहार में अब तक की सबसे बड़ी रैली बनाने के लिए भाजपा ओर उनके सहयोगी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है.
रैली के लिए भाजपा के वरीय नेताओं का आना शुरू हो गया है. मंगलवार की देर रात भारतीय युवा मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन भी भागलपुर पहुंचे. बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि रैली की तैयारी के लिए वह युवा मोरचा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
उन्होंने बताया कि भारतीय युवा मोरचा के सदस्य रैली के तैयारी को लेकर लगे हुए हैं. हर घर में निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. महिलाओं की टोली के साथ भाजपा राष्ट्रीय परिषद की सदस्य सह डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर घर-घर जा रही हैं. वहीं लोजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता तिवारी भी रैली के लिए जनसंपर्क अभियान में लगी है. युवा नेता अजिर्त शाश्वत भाजपा की टोली के साथ प्रचार में लगे हैं. वहीं आलोक सिंह बंटू, रूपेश साह, अमित कुमार साह, पार्षद रंजन सिंह, संतोष कुमार, योगेश पांडे सहित कई कार्यकर्ता लगे हैं.
चार लाख पानी के पाउच की व्यवस्था होगी
रैली में बाहर से आये लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी है. भाजपा के वरीय नेता विपिन शर्मा ने चार लाख पानी के पाउच की व्यवस्था की है. भाजपा नेता मृणाल शेखर द्वारा भी पानी की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement