भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अलुमिनाई पेज पर भरे गये उटपटांग प्रोफाइल को विश्वविद्यालय ने मंगलवार को हटा दिया. प्रभात खबर ने मंगलवार को इस तथ्य का खुलासा किया था कि वेबसाइट पर उटपटांग प्रोफाइल रजिस्टर किये जा रहे हैं. इन्हें रोकने और ढूंढ़ने की जरूरत है. इसके बाद विवि प्रशासन ने इसे […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अलुमिनाई पेज पर भरे गये उटपटांग प्रोफाइल को विश्वविद्यालय ने मंगलवार को हटा दिया. प्रभात खबर ने मंगलवार को इस तथ्य का खुलासा किया था कि वेबसाइट पर उटपटांग प्रोफाइल रजिस्टर किये जा रहे हैं. इन्हें रोकने और ढूंढ़ने की जरूरत है.
इसके बाद विवि प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन तमाम नामों व प्रोफाइल को हटा दिया, जो अलुमनाई पेज को गंदा कर रहा था. ज्ञात हो कि टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने मिल कर इसी वर्ष अलुमनाई मिट कराने की योजना बनायी है.
इसके लिए गत 22 अगस्त को अलुमिनाई सेल का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष कुलपति हैं. इसी कड़ी में विवि की वेबसाइट पर अलुमनाई पेज भी तैयार किया गया है. इस पर विवि के पूर्ववर्ती छात्र अपनी प्रोफाइल रजिस्टर करवा सकते हैं. कई लोगों ने अपनी पूरी जानकारी देते हुए रजिस्टर्ड किया भी है. लेकिन कुछ लोगों ने राम जाने, सिस्टीवोन, एलेंड्रापाले जैसे नामों की भी आधी-अधूरी प्रोफाइल रजिस्टर कर दिया था. इन नामों का पता-ठिकाना भी बेतुका था.
प्रभात खबर में समाचार पढ़ने के बाद विवि की वेबसाइट के अलुमनाई पेज से वैसे प्रोफाइल हटा दिये गये हैं, जो बेतुके थे. विवि के अलुमनाई अपने प्रोफाइल के साथ रजिस्ट्रेशन कराएं.प्रो रमा शंकर दुबे, कुलपति, टीएमबीयू