Advertisement
स्मार्ट भैया से स्मार्ट फोन की आशा
भागलपुर: रक्षाबंधन में बस तीन दिन बाकी है. इसे लेकर बाजार में चहल-पहल और दुकानों की रौनक बढ़ गयी है. स्मार्ट भैया अपनी प्यारी बहन के लिए स्मार्ट फोन व स्कूटी जैसे उपहार दे रहे हैं. ऐसे में रक्षाबंधन को लेकर चार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की संभावना है. इसमें केवल राखी […]
भागलपुर: रक्षाबंधन में बस तीन दिन बाकी है. इसे लेकर बाजार में चहल-पहल और दुकानों की रौनक बढ़ गयी है. स्मार्ट भैया अपनी प्यारी बहन के लिए स्मार्ट फोन व स्कूटी जैसे उपहार दे रहे हैं. ऐसे में रक्षाबंधन को लेकर चार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की संभावना है. इसमें केवल राखी का कारोबार डेढ़ करोड़ से अधिक का होने की उम्मीद है.
20 थोक व 300 खुदरा राखी विक्रेता
राखी विक्रेताओं के मुताबिक बाजार में 20 थोक व 300 खुदरा विक्रेता हैं, जो रोजाना 40 से 50 हजार एवं 4000 से 8000 रुपये तक की राखी बेच लेते हैं. थोक राखी दुकानदार सुबोध गौड़ ने बताया कि कच्चे धागे से बनी राखियों की मांग बढ़ गयी है. स्टोन की राखी 10 से 100 रुपये तक में बिक रही है. थोक राखी व्यवसायी अशोक बुधिया ने बताया कि ये राखी राजस्थान, दिल्ली एवं कोलकाता से मंगाये जाते हैं. कोलकाता से राखी एवं दिल्ली से राखी की डोरी आती है. सावन माह के शुरू होते ही राखी का बाजार सजने लगता है. शुरुआत में तो रोजाना 2000 रुपये तक की राखी बिकती है, लेकिन ज्यों-ज्यों त्योहार नजदीक आती है, तो 8000 रुपये से अधिक की राखी बिकने लगती है.
बच्चों को भा रहा काटरून कैरेक्टर राखी
बच्चों को काटरून कैरेक्टर राखी भा रहा है. जैसे टेडी वियर, बार्बी डॉल, स्पाइडर मैन, छोटा भीम, मिक्की माउस, कृष्णा राखी पसंद है. खासकर वे लाइट राखी को अधिक पसंद कर रहे हैं.
कम हो गया पंडित जी के धागे वाली राखी का प्रचलन
पहले लोगों में सुविधा कम व अपनी धार्मिक संस्कृति के प्रति अधिक लगाव होता था. ऐसे में किसी के पास समय नहीं है कि पंडित जी से कच्चे धागे बंधवाने के लिए बच्चों को दिनभर भाग-दौड़ करने दें. पंडित जी के पास भी समय नहीं है कि थोड़े से दक्षिणा के लिए दूर-दूर तक घूम-घूम कर राखी लोगों को पहनायें. उपभोक्तावाद की संस्कृति अर्थात व खरीद-बिक्री वाली संस्कृति में लोगों को मुनाफा और नुकसान से मतलब बढ़ गया.
स्टोन व ब्रेसलेट राखी का बढ़ा क्रेज
इस बार भी स्टोन व ब्रेसलेट राखी का क्रेज कम नहीं हुआ है. स्टोन राखी पांच से 250 रुपये, बच्चों की राखी तीन से 75 रुपये, लाइट राखी 60 से 120, फैंसी राखी, 10 से 40 एवं ब्रेसलेट राखी 50 से 400 रुपये तक में उपलब्ध हैं. इसके अलावा चांदी की राखियां 100 से 1000 रुपये तक में बिक रही हैं.
गिफ्ट में स्कूटी, स्मार्ट फोन, ज्वेलरी है पहली पसंद
गिफ्ट कारोबारी विजय मंगल शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर गिफ्ट में बहना की पहली पसंद स्कूटी, स्मार्ट फोन, डिजाइनर ज्वेलरी आदि है. वहीं बहना से भी भाई को पर्स, सन ग्लासेस, टी-शर्ट आदि गिफ्ट की चाहत है. इसके अलावा सेलिब्रेशन टॉफी, ब्रांडेड कपड़े आदि की खूब बिक्री हो रही है. मोबाइल कारोबारी ने बताया कि इस बार बहनों के बीच स्मार्ट फोन का काफी क्रेज है. रक्षाबंधन को लेकर 50 लाख से अधिक के स्मार्ट फोन बिकने की संभावना है. तीन हजार से 10 हजार तक के स्मार्ट फोन पसंद किये जा रहे हैं. हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया जी बताते हैं कि जुलाई में 50 गाड़ी की बिक्री हुई, इस माह में रक्षाबंधन होने से 90 स्कूटी मॉडल की गाड़ी बुकिंग करायी गयी है. टीवीएस शोरूम के संचालक राजेश सिंहानिया ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर दुगुनी बिक्री बढ़ी है. पिछले माह में 15 स्कूटी बिके थे, जो कि इस बार बढ़ कर 35 हो गये हैं. होंडा शोरूम के जीएम अमित कुमार बताते हैं कि पिछले माह 42 स्कूटी मॉडल एक्टिवा बिके थे, इस माह में 63 बुकिंग हुई है.
महिलाओं के लिए लुम्बा राखी का प्रचलन
महिलाओं के लिए रक्षाबंधन में लुम्बा राखी का प्रचलन है. इसमें लटकने वाला फूल रहता है. इसके अलावा छकलिया राखी का भी प्रचलन बढ़ा है. राखी पैकिंग के लिए डिजाइनर पैक 20 से 50 रुपये तक बिक रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement