इसके बाद ब्लड बैंक के पदाधिकारियों ने प्रमुख ब्लड डोनर संस्थाओं को 20 से 25 अगस्त के बीच ब्लड कैंप लगाने या फिर अस्पताल के ब्लड बैंक में ही डोनर को बुलाकर ब्लड डोनेट करने के लिए पत्र लिखा है. गौरतलब है कि सोमवार को भी ब्लड बैंक में मात्र पांच यूनिट खून ही रिजर्व था. पांचों यूनिट ए-निगेटिव का था. इसके अलावा किसी ग्रुप के खून का एक भी यूनिट उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में सोमवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी, तो अस्पताल प्रशासन हरकत में आया.
Advertisement
हर हाल में 4 यूनिट ए-पॉजिटिव खून का करें इंतजाम : अधीक्षक
भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लड ग्रुप का खून नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्लड ग्रुप ए-पॉजिटिव है. एक सितंबर को भागलपुर में प्रधानमंत्री की रैली प्रस्तावित है. इसको देखते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने सोमवार को ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और […]
भागलपुर: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लड ग्रुप का खून नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्लड ग्रुप ए-पॉजिटिव है. एक सितंबर को भागलपुर में प्रधानमंत्री की रैली प्रस्तावित है. इसको देखते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने सोमवार को ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों व कर्मचारियों को 25 अगस्त हर हाल में कम से कम से कम चार यूनिट ए-पॉजिटिव ग्रुप का खून इंतजाम करने का निर्देश दिया.
इन संस्थाओं को ब्लड कैंप लगाने के लिए लिखा है पत्र
सबौर कृषि कॉलेज, लायंस क्लब, बिहारी-बंगाली संघ, टीएनबी कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, एनसीसी, नेहरू युवा केंद, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
पुलिस अधीक्षक को भी लिखा पत्र
इन दिनों जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के ब्लड बैंक खून संकट से जूझ रहा है. खासकर प्रधानमंत्री की प्रस्तावित भागलपुर में रैली को लेकर सभी ग्रुप का ब्लड कम-से-कम तीन-चार यूनिट रखना अनिवार्य है. ऐसे में अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने पुलिस जवानों को ब्लड डोनेट करने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक अपने जवानों से अपील करें कि वे स्वेच्छा से ब्लड बैंक आकर खून डोनेट करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement