Advertisement
ट्रांसफॉर्मर को लेकर दो पक्षों में विवाद, जड़ा ताला
भागलपुर : महेशपुर (अलीगंज) : में गुरुवार देर रात 9.30 बजे ट्रांसफॉर्मर से बिजली कनेक्शन करने के सवाल पर दो पक्षों के बीच जम कर विवाद हुआ. दोनों पक्षों से दो सौ से अधिक लोग सड़क पर उतर आये और आपस में ही टकराव की स्थिति बन गयी. यह स्थिति फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से […]
भागलपुर : महेशपुर (अलीगंज) : में गुरुवार देर रात 9.30 बजे ट्रांसफॉर्मर से बिजली कनेक्शन करने के सवाल पर दो पक्षों के बीच जम कर विवाद हुआ. दोनों पक्षों से दो सौ से अधिक लोग सड़क पर उतर आये और आपस में ही टकराव की स्थिति बन गयी. यह स्थिति फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से 24 घंटे के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदलने पर तब बन गयी, जब एक पक्ष से लोग चालू ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन करने पहुंचे, तो दूसरे पक्षों के लोगों ने चालू ट्रांसफॉर्मर में ही ताला जड़ दिया.
आक्रोशितों ने ताला तोड़ दिया और कनेक्शन के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर को बुलाया,लेकिन आधी रात बाद भी कोई नहीं पहुंचा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की, मगर पहले पक्ष के लोगों ने उनकी एक न सुनी.
विकास कुमार, नरेश यादव, महेश मंडल आदि ने बताया कि महेशपुर में रोलिंग मिल के पास दो ट्रांसफॉर्मर है, जिसमें से एक ट्रांसफॉर्मर चार दिन पहले खराब हो गया. सूचना पर फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर पहुंचे और ट्रांसफॉर्मर मरम्मत कर चालू कर दिया, लेकिन 110 वोल्ट से ज्यादा बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी.
गुरुवार सुबह ट्रांसफॉर्मर जल गया. जले ट्रांसफॉर्मर के लोग चालू ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन करने की कोशिश की, तो चालू ट्रांसफॉर्मर के उपभोक्ताओं ने ट्रांसफॉर्मर में ताला जड़ दिया. आक्रोशितों ने ताला तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement