14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम में कम दिखे पार्षद, चलती रही बैठकें

विक्षुब्ध पार्षदों ने कहा अगर तीर छोड़ा गया तो देंगे ब्रह्मस्त्र से जवाब भागलपुर : निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में दो पार्षद रंजन सिंह और संजय कुमार सिन्हा के बुधवार को मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का बयान देने के बाद गुरुवार को इस मामले में अंदर ही अंदर रणनीति […]

विक्षुब्ध पार्षदों ने कहा अगर तीर छोड़ा गया तो देंगे ब्रह्मस्त्र से जवाब

भागलपुर : निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में दो पार्षद रंजन सिंह और संजय कुमार सिन्हा के बुधवार को मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का बयान देने के बाद गुरुवार को इस मामले में अंदर ही अंदर रणनीति बनती रही.

निगम में जहां हर दिन की तरह पार्षदों का आना-जाना लगा रहा था वह गुरुवार को भी लगा रहा. निगम कार्यालय में मेयर के साथ कई पार्षद बैठे व हर दिन की तरह चाय का दौर चला,योजना पर चर्चा भी हुई.

जब मेयर से इस बात की जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने कहा कि कुछ हुआ है क्या, मुङो तो कुछ नहीं मालूम. दोनों पार्षद निगम में कहीं नजर नहीं आये. निगम में बुधवार को सामान्य बोर्ड की बैठक में इस मामले पर कई लोग बात करते नजर आये. कई पार्षद ने कहा कि निगम में ऐसी कोई संभावना है ही नहीं, सभी पार्षद एक हैं. पार्षदों ने कहा कि दोनों पार्षद इस परिवार के सदस्य हैं. किसी में कोई टकराव की बात ही नहीं है.

डिप्टी मेयर भी निगम अन्य दिनों की तरह आयी है और काम काज निबटाते दिखी. अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि सब पार्षद एक हैं. नाराज पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के बाद इस मुहिम को और आगे बढ़ाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें