Advertisement
बांका-अमरपुर से आनेवाली बसें जीरोमाइल में रुकेंगी
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बुधवार को रोड ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी(आरटीए) की बैठक हुई. आयुक्त आरएल चोंग्थू की अध्यक्षता में सदस्यों ने शहर को जाम से निजात दिलाने के मुद्दों पर विचार किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि बांका-अमरपुर मार्ग से आनेवाले बसों का ठहराव जीरोमाइल में होगा. शहर के अंदर दिन के समय […]
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बुधवार को रोड ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी(आरटीए) की बैठक हुई. आयुक्त आरएल चोंग्थू की अध्यक्षता में सदस्यों ने शहर को जाम से निजात दिलाने के मुद्दों पर विचार किया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि बांका-अमरपुर मार्ग से आनेवाले बसों का ठहराव जीरोमाइल में होगा. शहर के अंदर दिन के समय सवारी वाहनों का ठहराव वजिर्त होगा. वही बिहार राज्य पथ परिवहन की बसों का ठहराव तिलकामांझी डिपो में होगा. आरटीए सदस्यों ने श्रवणी मेले के लिये तीन अस्थायी परमिट देने पर भी मुहर लगा दी गयी.
बैठक में सदस्यों ने कहा कि शहरी क्षेत्र के गुरहट्टा चौक, डिक्सन मोड़, स्टेशन चौक आदि जगहों पर बसों के ठहराव के बाद जाम की स्थिति बनी रहती है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आरटीए सचिव रीता कुमारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में वजिर्त पड़ाव वाले जगहों पर बसों के पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शहर में पहले से चल रहे दो मोटर ड्राइविंग स्कूल के अलावा एक और जीरोमाइल में निशांत कुमार की ओर से ड्राइविंग स्कूल खोले जाने के आवेदन की अनुमति दे दी गयी. इसके अलावा 11 अस्थायी सवारी वाहन की परमिट पर चर्चा हुई. इसमें सदस्यों ने चार परमिट को स्वीकृत किया.
वहीं एक परमिट अस्वीकृत, पांच परमिट के समय सारणी पर चर्चा करने व दो परमिट पर डीटीओ से प्रतिवेदन मांगा गया. वही पांच परमिट के नवीनीकरण संबंधी आवेदन को पारित कर दिया गया. इसी तरह तीन स्कूली वाहन के परमिट को भी पास कर दिया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे, डीआइजी उपेंद्र सिन्हा सहित भागलपुर व बांका क्षेत्र के परिवहन पदाधिकारी व मोटर यान पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement