Advertisement
हलाल के पैसे से करें हज
भागलपुर : हज पर जा रहे जायरिनों को चंपानगर स्थित मदरसा इसलाहुल मुसलिमिन में बुधवार को अंतिम व विशेष ट्रेनिंग दी गयी. करीब दो सौ से अधिक हज जायरिनों ने भाग लिया. पटना से आये मास्टर ट्रेनर मुफ्ती यहया गनी ने बताया कि सफर हज के दौरान अपनी नीयत शुद्ध रूप से अल्लाह के लिए […]
भागलपुर : हज पर जा रहे जायरिनों को चंपानगर स्थित मदरसा इसलाहुल मुसलिमिन में बुधवार को अंतिम व विशेष ट्रेनिंग दी गयी. करीब दो सौ से अधिक हज जायरिनों ने भाग लिया. पटना से आये मास्टर ट्रेनर मुफ्ती यहया गनी ने बताया कि सफर हज के दौरान अपनी नीयत शुद्ध रूप से अल्लाह के लिए करें.
आखरत में कामयाबी के लिए करें. दुनिया की इज्जत, दिखावा और कोई दुनियावी मकसद के लिए नहीं करें. अपने छोटे व बड़े तमाम गुनाहों से तौबा करें. हलाल पैसे से हज करें. हज पर जाने के दौरान एहराम का कपड़ा अपने पास रखें.
इसके अलावा हज के तीन किस्म, हज के तीन फजर्, हज के दौरान वाजिब छह चीजें आदि की जानकारी दी गयी. जिला हज ट्रेनर मुफ्ती खुर्शीद अनवर कासमी ने बताया कि जिले से 353 जायरीन हज करने जा रहे हैं. भागलपुर से पहला जत्था 19 अगस्त को पटना के लिए रवाना होगा. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद हज जायरिनों को हेल्थ प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement