Advertisement
आइकॉम में 512, तो बीकॉम में 195 सीट क्यों
एसएम कॉलेज में बीकॉम में सीट वृद्धि मामला : आंदोलित छात्राओं ने कहा, क्यों नहीं हो रही सीट में वृद्धि भागलपुर : एसएम कॉलेज में बीकॉम में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्राएं सड़क पर उतर आयीं.आंदोलित छात्राओं का कहना था कि एसएम कॉलेज भागलपुर का इकलौता संस्थान है, जहां केवल छात्राएं […]
एसएम कॉलेज में बीकॉम में सीट वृद्धि मामला : आंदोलित छात्राओं ने कहा, क्यों नहीं हो रही सीट में वृद्धि
भागलपुर : एसएम कॉलेज में बीकॉम में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्राएं सड़क पर उतर आयीं.आंदोलित छात्राओं का कहना था कि एसएम कॉलेज भागलपुर का इकलौता संस्थान है, जहां केवल छात्राएं पढ़ती हैं.
यहां आइकॉम में 512 छात्राओं का नामांकन होता है, जबकि बीकॉम में महज 195 सीट पर नामांकन होता है. छात्राओं का कहना था कि आइकॉम से उत्तीर्ण होनेवाली छात्राओं में 195 का नामांकन तो हो गया, लेकिन अन्य छात्राएं कहां जायेंगी.
मानव श्रृंखला में महिला अभिभावक भी शामिल
घूरन पीरबाबा चौक पर मानव श्रृंखला में न सिर्फ छात्राएं शामिल थीं, बल्कि कई अभिभावक महिलाएं भी हाथ से हाथ मिलाये कड़ी धूप में डेढ़ घंटे तक डटी रहीं. अभिभावकों का कहना था कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी वह अपनी बेटियों को एसएम कॉलेज में नामांकन को प्राथमिकता देती हैं. ऐसे में जब आइकॉम वह इस संस्थान से करती हैं, तो बीकॉम के लिए कुछ ही छात्राओं का चयन क्यों.
आठ-नौ बार राहगीर महिलाओं से हुई झड़प
जाम के कारण राहगीर महिला, युवती व पुरुषों से आठ-नौ बार छात्राओं की झड़प हुई. एक परदानशीं महिला जबरन चौक पार करने की बार-बार कोशिश कर रही थीं. छात्राएं एक-दूसरे का हाथ छोड़ने को तैयार नहीं थीं.
इस कारण महिला के साथ छात्राओं की जम कर धक्का-मुक्की हो गयी. बाल पकड़ कर छात्र ने महिला को पटक दिया. इसके ठीक बाद ट्यूशन से आ रही एक छात्र अपनी साइकिल के साथ प्रवेश करना चाह रही थी और प्रवेश नहीं मिलने पर गुस्सा गयी.
उसके साथ भी धक्का-मुक्की हो गयी. फिर एक लड़का बाइक से पहुंचा और प्रवेश नहीं मिलने पर जोर-जोर से एक्सीलेटर खींचने लगा और हॉर्न बजाने लगा. बहुत देर तक लड़के को ऐसा करते देख एक छात्र को बरदाश्त नहीं हुआ और लड़के का कॉलर पकड़ ली. इतने में संगठन के कुछ छात्र कार्यकर्ताओं ने उसे समझा कर वापस किया.
स्कूली बस फंसी, आइजी को भी लौटना पड़ा
बच्चों को उनके घर पर छोड़ कर लौट रही सेंट टेरेसा स्कूल की बस कंबाइंड बिल्डिंग रोड की तरफ जाम में फंस गयी थी. धीरे-धीरे सभी ऑटो के लौटने के बाद स्कूली बस लौट सकी. इस दौरान कचहरी रोड की तरफ से पहुंची आइजी की गाड़ी भी फंस गयी. पुलिसवालों की मदद से आइजी की गाड़ी को जाम से निकाल कर वापस लौटाना पड़ा. कांवरिया की बस भी काफी देर तक जाम में फंसी रही.
भागलपुर : एसएम कॉलेज में बीकॉम में स्थायी सीट वृद्धि के लिए छात्र संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे का पुतला दहन किया.
कॉलेज गेट पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष प्रवीण कुमार रोशन ने कहा कि 24 घंटे के भीतर सीट बढ़ा कर 480 सीट नहीं किया गया, तो समिति उग्र आंदोलन करेगी. विवि अध्यक्ष गुलशन कुमार चौधरी ने कहा कि हर बार छात्र संगठनों के आंदोलन के बाद सीट बढ़ायी जाती है. इस मौके पर हनी कुमार, विकास कुमार, सूरज कुमार, गौरव कुमार, रितेश शुभम, सुभाष, आयुष, भरत, चंदन, प्रेमजीत, खुशबू, प्रियंका, काजल, सुधा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement