भागलपुर: शहर में बढ़ते साइबर व मोबाइल से जुड़े अपराध से बचने के लिए लड़कियों को पुलिस जागरूक करेगी. उन्हें इससे बचने के उपाय बतायेगी. एसएम कॉलेज व नाथनगर बालिका हाई स्कूल में पुलिस विभाग की ओर यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है. हर माह एक बालिका स्कूल/ कॉलेज में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके लिए एक टीम बनायी गयी, जिसमें महिला थाना अध्यक्ष रीता कुमारी, एनजीओ की महिला प्रतिनिधि व सामाजिक संगठन की महिला प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. पूरे कार्यक्रम की मॉनीटरिंग सिटी डीएसपी वीणा कुमारी करती हैं.
अनजाने कॉल को करें नजर अंदाज
कार्यक्रम के जरिये पुलिस लड़कियों को यह बताती है कि अनजाने कॉल के चक्कर में फंसनेवाली लड़कियों को किस-किस तरह-तरह से ब्लैकमेल किया जाता है. कई बार मिस्ड कॉल के जरिये लड़कियों को दोस्त बनाने का झांसा दे कर शरारती तत्व इसका गलत इस्तेमाल कर लेते हैं. लड़कियां भी बिना जाने लड़कों से मोबाइल पर लंबी बातें करती है, जो बाद में परेशानी का कारण बनता है. अनजाने कॉल को तरजीह देने पर उसपर अश्लील मैसेज भी आने लगते हैं.
व्यक्तिगत जानकारी किसी से शेयर नहीं करें
पुलिस लड़कियों को यह भी बताती है कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें. इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. कई बार व्यक्तिगत जानकारी चुरा कर लड़कियों का फरजी इमेल आइडी, फेसबुक अकाउंट बना लिया जाता है. हाल के दिनों में शहर में ऐसी घटनाएं घटी है. अपनी फोटो किसी भी अनजाने को देने से बचे या किसी के अपना फोटो खींचने न दें. ट्रिक फोटोग्राफी के जरिए लड़कियों की फोटो का गलत इस्तेमाल हो सकता है. इसके अलावा इमेल आइडी, सोशल नेटवर्किग साइट के अकाउंट के पासवर्ड को किसी दूसरे को नहीं बतायें. लड़कियों को इव टीजिंग से बचने का उपाय भी बताया जाता है.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों को साइबर व मोबाइल से जुड़े अपराध से बचाना है और जागरूक करना है. हर माह किसी कॉलेज, स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लड़कियों को इसके खतरे के बारे में बताया जाता है. साथ ही इससे कैसे बचा जाये, इसकी भी जानकारी दी जाती है.
वीणा कुमारी, सिटी डीएसपी