Advertisement
जिनके नाम से जाने जाते, उन्हें ही उपेक्षित छोड़ दिया
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तिलकामांझी व राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमाएं स्थापित तो की गयी, लेकिन इसकी देखरेख नहीं हो पाती और छतरी की जरूर पूरी नहीं हो पाती. दूसरी ओर टीएनबी कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन व धन देकर योगदान करनेवाले दो महापुरुष की प्रतिमा के लिए स्थल तो तैयार कर दिया […]
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में तिलकामांझी व राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमाएं स्थापित तो की गयी, लेकिन इसकी देखरेख नहीं हो पाती और छतरी की जरूर पूरी नहीं हो पाती. दूसरी ओर टीएनबी कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन व धन देकर योगदान करनेवाले दो महापुरुष की प्रतिमा के लिए स्थल तो तैयार कर दिया गया.
शिलान्यास भी कर दिया गया. लेकिन आज तक उस पर प्रतिमाएं स्थापित नहीं हो सकीं. विभिन्न मदों में करोड़ों रुपये खर्च करनेवाले इन संस्थानों में वे उपेक्षित दिख रखे हैं, जिनकी बदौलत इनकी पहचान बनी. क्या है हाल इसकी पड़ताल की संजीव व सुरेंद्र ने.
तेज नारायण सिंह बहादुर
टीएनबी कॉलेज के मुख्य भवन के ठीक सामने गार्डन के बीच में तेज नारायण सिंह बहादुर के प्रतिमा स्थल का शिलान्यास 12 फरवरी 2002 को किया गया था. तेजनारायण सिंह ने इस कॉलेज की स्थापना बड़ा योगदान दिया था. विभिन्न मदों में करोड़ों खर्च करनेवाला यह संस्थान उनके प्रतिमा स्थल पर 12 साल बाद भी एक प्रतिमा स्थापित नहीं कर सका.
राजा बहादुर कृत्यानंद सिंह
टीएनबी कॉलेज के मुख्य भवन के पीछे गार्डन में 12 फरवरी 2003 को राजा बहादुर कृत्यानंद सिंह, बनेली नरेश के प्रतिमा स्थल का शिलान्यास तत्कालीन कुलपति प्रो रामाश्रय यादव ने किया था. राजा बहादुर ने टीएनबी कॉलेज के भू-संपदा व अर्थ दाता थे. लेकिन उनके प्रतिमा स्थल पर एक प्रतिमा लगाने के बजाय गमला रख दिया गया.
राष्ट्रकवि दिनकर
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र के सामने पीजी कैंपस में तत्कालीन कुलपति डॉ रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा का 23 सितंबर 2001 को अनावरण किया गया था. तकालीन कुलाधिपति विनोद चंद्र पांडेय ने अनावरण किया था. आज प्रतिमा झाड़ियों से घिर गयी है, पर इसकी सफाई नहीं हो पाती. प्रतिमा पर छतरी भी नहीं है.
क्रांतिवीर तिलकामांझी
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने गार्डन के बीच में अमर शहीद क्रांतिवीर तिलकामांझी की प्रतिमा का अनावरण 14 अप्रैल 2002 को किया गया था. तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह ने अनावरण किया था. प्रतिमा के ऊपर एक छतरी लगाने की मांग बार-बार उठती रही, पर विवि ने नहीं लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement