Advertisement
खुद कटी और खुद ही दुरुस्त हो गयी बिजली
भागलपुर : सीएस सब स्टेशन में सोमवार की सुबह 9.30 बजे ब्रेक डाउन हो गया. सबौर ग्रिड से सीएस सब स्टेशन तक की सप्लाइ में आये फॉल्ट के बाद ब्रेक डाउन ठीक करने की कार्रवाई शुरू हुई. मगर जब तक वे फॉल्ट ढ़ूंढ़ पाते, तब तक खुद ही सप्लाइ लाइन दुरुस्त हो गयी. इसके बाद […]
भागलपुर : सीएस सब स्टेशन में सोमवार की सुबह 9.30 बजे ब्रेक डाउन हो गया. सबौर ग्रिड से सीएस सब स्टेशन तक की सप्लाइ में आये फॉल्ट के बाद ब्रेक डाउन ठीक करने की कार्रवाई शुरू हुई.
मगर जब तक वे फॉल्ट ढ़ूंढ़ पाते, तब तक खुद ही सप्लाइ लाइन दुरुस्त हो गयी. इसके बाद सब स्टेशन से बिजली सप्लाइ विभिन्न फीडर में चालू कर दी गयी. इधर भगवान भरोसे चल रही फ्रेंचाइजी कंपनी की व्यवस्था से शहरवासी दो घंटे से अधिक समय तक बगैर बिजली के रहे. दूसरी तरफ ब्रेक डाउन दुरुस्त होने के बाद भी सीएस सब स्टेशन से जुड़े फीडर में बिजली का अघोषित कट शाम तक जारी रहा. देर शाम ब्रेक डाउन मामले में फ्रेंचाइजी कंपनी ने कहा, शहर में बिजली आपूर्ति ठीक है.
ये फीडर हुए प्रभावित
सीएस सब स्टेशन में आयी तकनीकी खराबी का असर टीटीसी सब स्टेशन के अलावा पांच अलग-अलग फीडर पर रहा. इससे भीखनपुर, घंटाघर, मशाकचक, खलीफाबाग व नया बाजार फीडर प्रभावित रहा.
इन फीडर से जुड़े डेढ़ लाख उपभोक्ता बिजली के लंबे कट से परेशान रहे. मध्य शहर के पांच फीडर में अक्सर सब स्टेशन स्तर पर ब्रेक डाउन से बिजली कट लगा रहता है. उपभोक्ताओं के अनुसार ब्रेक डाउन जैसी तकनीकी खराबी के मामले में फ्रेंचाइजी कंपनी गंभीर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement