Advertisement
नगर निगम स्थायी समिति की बैठक में दर्जनों योजना पर लगी मुहर
भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड एक स्थित मसकंद बरारी में निगम द्वारा बनाये गये वृद्धा आश्रम की देखरेख निजी एजेंसी करेगी. इसका संचालन पीपीपी मोड पर किया जायेगा. अलीगंज के वार्ड 44 के मरकजी टोला में निगम प्याऊ का निर्माण करायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर दीपक भुवानियां की […]
भागलपुर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड एक स्थित मसकंद बरारी में निगम द्वारा बनाये गये वृद्धा आश्रम की देखरेख निजी एजेंसी करेगी. इसका संचालन पीपीपी मोड पर किया जायेगा. अलीगंज के वार्ड 44 के मरकजी टोला में निगम प्याऊ का निर्माण करायेगा.
यह निर्णय शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर दीपक भुवानियां की अध्यक्षता में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में एक दर्जन से अधिक योजना पर सहमति प्रदान की गयी और यह संकेत दिया गया कि आगामी विस चुनाव के पहले और योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी है. बैठक में सबसे पहले अलीगंज में प्याऊ निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी. इसी वार्ड में पिछले महीने सप्लाइ में गंदा पानी के पानी निकलने पर हंगामा हुआ था.
बैठक में मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि विभिन्न वार्डो में हर घर से कूड़ा उठाव सही तरीके से हो, इसके लिए जरूरत पड़ने पर सफाई कर्मी रखे जायेंगे. बैठक में निगम की खाली जमीन पर सुधा बूथ का निर्माण कराने और नये बनने वाले पार्किग स्थल पर शुल्क लगाने पर विचार किया गया. कई पार्षद के एजेंडे पर विचार किया गया.
बैठक में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, स्थायी समिति सदस्य मो अबरार हुसैन,उषा देवी और प्रमिला देवी के अलावा निगम के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित थे. नगर निगम क्षेत्र में केंद्र सरकार की अटल मिशन योजना के तहत बीस करोड़ रुपये खर्च किये किये जायेंगे. इस राशि से शहर में चौड़ी सड़क और बड़े नाले के निर्माण के साथ पार्क का निर्माण और पुराने पार्क को आधुनिक बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement