Advertisement
गोलीबारी व बमबाजी से थर्राया बसंतपुर
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के परशुराम मंडल, शंभू मंडल और अमरेंद्र कुमार से रंगदारी नहीं मिलने पर पवन यादव व उसके रिश्तेदारों और दोस्तों ने शाम लगभग 7 बजे जम कर गोलीबारी की. रंगदारी नहीं मिलने से बौखलाये पवन यादव ने अपने साथियों के साथ मिल कर लगभग 50 राउंड गोलियां […]
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के परशुराम मंडल, शंभू मंडल और अमरेंद्र कुमार से रंगदारी नहीं मिलने पर पवन यादव व उसके रिश्तेदारों और दोस्तों ने शाम लगभग 7 बजे जम कर गोलीबारी की.
रंगदारी नहीं मिलने से बौखलाये पवन यादव ने अपने साथियों के साथ मिल कर लगभग 50 राउंड गोलियां चलायी. उन लोगों ने दो बम भी फोड़ने का प्रयास किया पर वह ब्लास्ट नहीं हुआ. जमीन पर बनायी जा रही बाउंड्री को भी तोड़ डाला. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा और दो जिंदा बम बरामद किया. गोलीबारी और बमबाजी की खबर मिलने के बाद लोदीपुर थाना इंस्पेक्टर भाई भरत के अलावा मोजाहिदपुर थाना इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती और गोराडीह थाना प्रभारी अमर कुमार भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. डीएसपी विधि व्यवस्था राकेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे.
10 लाख दो या मरो कह कर चला रहे थे गोलियां : पवन और उनके साथी 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दे रहे थे. पुलिस में कंप्लेन करने पर भी जान से मार
देने की धमकी दी. पुलिस को गोलीबारी और बमबाजी करनेवालों के जो नाम बताये गये हैं उनमें पवन यादव, महेश यादव, जुगवा यादव, राजा यादव, चंदन यादव, वकील यादव, गाजा यादव, सुबोध मंडल और सुनील मंडल के अलावा कई अन्य शामिल हैं.
दोनों तरफ से प्राथमिकी कराने की बात
बुधवार की शाम गोलीबारी और बमबाजी की घटना की प्राथमिकी देर रात तक नहीं दर्ज हो पायी थी. लोदीपुर के थाना इंस्पेक्टर भाई भरत ने बताया कि दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है. वे एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की बात कह रहे थे.
पर किसी ने लिखित शिकायत नहीं की. मंगलवार को बाउंड्री तोड़े जाने की घटना के बाद पुलिस ने मंगलवार को ही पेटला यादव को हिरासत में लिया था. बुधवार की सुबह शंभू, परशुराम और अमरेंद्र द्वारा पवन यादव, महेश यादव, पेटला यादव, जुगवा और राजा यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. एक भी आरोपी बच नहीं पायेंगे. घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस छापेमारी कर रही है.
विवेक कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement