हाल शहर के विभिन्न एटीएम का
भागलपुर : शहर के अलावा नाथनगर व सबौर क्षेत्र में एटीएम सेवा पूरी तरह चरमरा गयी है. शहरी क्षेत्र में कई बैंकों के एटीएम सेंटर पिछले 10-15 दिनों से बंद पड़े हैं. नाथनगर व सबौर क्षेत्र के भी कई एटीएम खराब पड़े हैं या लगातार लिंक फेल की समस्या से जूझ रहे हैं. प्रमुख स्थलों पर एटीएम सेंटर खराब रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ एटीएम सेंटर के कई दिनों से शटर डाउन है.
प्रभात खबर की टीम ने मंगलवार को शहर के कुछ एटीएम सेंटर का जायजा लिया, तो पाया कि शहर के कई एटीएम सेंटर में लिंक फेल की समस्या है, तो कुछ के शटर गिरे हैं. कुछ एटीएम सेंटर में वातानुकूलित पूरी तरह बंद है.
भागलपुर के क्लब गंज स्थित यूटीआइ का एटीएम सेंटर का पिछले कुछ दिनों से शटर डाउन हैं, लेकिन उसे आज तक ठीक नहीं किया गया है. शहीद भगत सिंह चौक पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का लगातार लिंक फेल है. नाथनगर मनसकामना चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम सेंटर का कई दिनों से शटर डाउन है. नाथ नगर में ही केबी लाल चौक पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम खराब पड़ा है.