Advertisement
स्मार्ट सिटी की रेस में भागलपुर सबसे आगे
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी की दौड़ में सबसे आगे है. सोमवार को पटना में प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने इस मामले को लेकर बैठक की. मंगलवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह इसकी विधिवत घोषणा करेंगे. मंगलवार की बैठक में शामिल होने के लिए मेयर दीपक भुवानियां को पटना बुलाया गया है. वह […]
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी की दौड़ में सबसे आगे है. सोमवार को पटना में प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने इस मामले को लेकर बैठक की. मंगलवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह इसकी विधिवत घोषणा करेंगे.
मंगलवार की बैठक में शामिल होने के लिए मेयर दीपक भुवानियां को पटना बुलाया गया है. वह पटना चले गये हैं. जानकारी के अनुसार इस दौर में पटना, गया और दरभंगा की आस लगभग खत्म हो गयी है. निगम सूत्रों की मानें तो भागलपुर को सबसे ज्यादा 81 अंक मिले हैं.
भागलपुर के नगर आयुक्त अनवीश कुमार सिंह ने भागलपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए 75 अंक के साथ अपना प्रेजेंटेंशन प्रस्तुत किया था. उन्होंने बताया कि भागलपुर सबसे आगे है.
वहीं दूसरी ओर मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि भागलपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल कराने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था और इस मामले में कई संबंधित अधिकारियों से भी मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि भागलपुर को शामिल कराना ही उनका मकसद है. अब मंगलवार की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement