13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के खिलाफ उबले परिजन

थाना में मौत : परिजनों का आरोप, पुलिस की मिलीभगत से बेटे की हुई हत्या भागलपुर : सबौर थाना में संजय कुमार नीरज की हुई मौत से परिजनों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश उबल पड़ा. परिजनों का आरोप था कि पुलिसवालों की मिलीभगत से बेटे की हत्या की गयी है. घटना होने के कुछ घंटे […]

थाना में मौत : परिजनों का आरोप, पुलिस की मिलीभगत से बेटे की हुई हत्या
भागलपुर : सबौर थाना में संजय कुमार नीरज की हुई मौत से परिजनों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश उबल पड़ा. परिजनों का आरोप था कि पुलिसवालों की मिलीभगत से बेटे की हत्या की गयी है.
घटना होने के कुछ घंटे बाद इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गयी. इसमें भी सबौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि सड़क हादसा में संजय की मौत हो गयी है. जबकि संजय कुमार को सीने में सटा कर गोली मारी गयी थी. पत्नी प्रतिभा देवी ने बताया कि पति संजय कुमार नीरज की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. दिन रात भर थाना के काम में लगे रहे थे.
कुछ दिन पहले पति ने बताया था कि सिपाही अमर सिंह से उसकी अनबन किसी बात को लेकर हो गयी है. काफी पूछने पर बताया था कि अमर सिंह का किसी लड़की के साथ अवैध संबंध है. इस बात को लेकर उसका विरोध किया था. इस लेकर सिपाही से पति की अनबन चल रही थी. घटना के दिन भी किसी काम के सिलसिले में पति घर आये थे. फिर थाना लौट गये.
पापा उठो, सभी को छोड़ कर नहीं जा सकते. संजय कुमार की मौत से बेटी रेखा व बेटा अमित का रो-रो कर बुरा हाल था. पिता के शरीर से लपट कर दोनों बच्चे पापा उठो, उठो कह रहे थे. बच्चे कह रहे थे सभी को छोड़ कर नहीं जा सकते हो. अकेले कैसे रहेंगे. बच्चों की हालत देख पास में खड़े लोगों की आंख भर आयी थी.
बेहोश हो गया छोटा भाई. बड़े भाई की मौत के सदमे से छोटा भाई अजय कुमार व विजय कुमार बेहोश हो गया.चाचा अनिल दास भी भतीजा की मौत से उबर नहीं पा रहा था. गोली मारने वाले सिपाही को सजा देने की मांग कर रहा था. बेटे की मौत से पिता सिया राम दास होश व हवाश खो बैठे थे. हर कोई से लिपट कर बेटे को लौटाने की बात कर रहे थे. मायागंज अस्पताल परिसर परिजनों के चित्कार से गूंज उठा था.
पुलिस छावनी में तब्दील था अस्पताल
संजय की मौत की सूचना पाकर शहर के बरारी, तिलकामांझी, आदमपुर, इशाकचक थाना सहित अन्य थाना की पुलिस मायागंज अस्पताल पहुंची गयी थी. अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें