भागलपुर: मातृभाषा के क्षेत्र में रोजगार के बड़े द्वार खुल चुके हैं. आइआइटी विभिन्न मातृभाषा के शब्दों की डिक्शनरी तैयार कर रहा है. देश भर के कई आइआइटी में हिंदी शब्दों का विभिन्न मातृभाषा के शब्दों में अनुवाद कार्य चल रहा है. इसमें उन छात्रों को शामिल किया गया है, जो मातृभाषा में उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं.
मातृभाषा में उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सहित बिहार के कई छात्र तीन माह पूर्व आइआइटी बीएचयू से जुड़ कार्य कर रहे हैं.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के आइआइटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में ‘डिक्शनरी मेकिंग इन मैथिली, भोजपुरी एंड मगही’ परियोजना चल रही है. आइआइटी हैदराबाद में हिंदी शब्दों का तमिल शब्दों में अनुवाद कार्य चल रहा है. आइआइटी कानपुर व आइआइटी मुंबई में भी अनुवाद कार्य चल रहा है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय व बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र गत अप्रैल से हिंदी शब्दों को मैथिली, भोजपुरी व मगही शब्दों में अनुवाद कर रहे हैं.