21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष के तबादले के विरोध में आठ घंटा जाम

फोटो:-21 पूर्णिया 26परिचय:- सड़क जाम कर विरोध जताते लोग.-सड़क पर लकड़ी व टायर जला कर आवागमन किया बाधित-वाहनों की लंबी कतार लगी रहीप्रतिनिधि, जानकीनगरथानाध्यक्ष देवराज राय के तबादले के विरोध में क्षेत्र के निवासियों ने आजाद चौक, विनोबा ग्राम, चांदपुर भंगहा व चोपड़ा बाजार में एनएच 107 जाम कर दिया. स्थानीय निवासी थानाध्यक्ष श्री राय […]

फोटो:-21 पूर्णिया 26परिचय:- सड़क जाम कर विरोध जताते लोग.-सड़क पर लकड़ी व टायर जला कर आवागमन किया बाधित-वाहनों की लंबी कतार लगी रहीप्रतिनिधि, जानकीनगरथानाध्यक्ष देवराज राय के तबादले के विरोध में क्षेत्र के निवासियों ने आजाद चौक, विनोबा ग्राम, चांदपुर भंगहा व चोपड़ा बाजार में एनएच 107 जाम कर दिया. स्थानीय निवासी थानाध्यक्ष श्री राय के स्थानांतरण पर रोक की मांग कर रहे थे. बताया गया कि थानाध्यक्ष देवराज राय का स्थानांतरण केनगर हुआ है. मंगलवार को सुबह करीब छह से दिन के करीब दो बजे तक एनएच 107 जाम रहने से मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. लोगों ने सड़क पर लकड़ी व टायर जला कर आवागमन को बाधित कर दिया था. सभी व्यवसायी सड़क पर उतर कर थानाध्यक्ष के तबादले पर रोक की मांग कर रहे थे. थाना के अनि रविश रंजन ने जाम तोड़वाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण थानाध्यक्ष श्री राय के तबादले पर रोक की मांग के सिवाय कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. बताया गया कि थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर रोक की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने पूर्णिया डीआइजी राम नारायण सिंह से संपर्क किया. बताया गया है कि डीआइजी ने आश्वासन दिया कि पूर्णिया एसपी छुट्टी में है. उनके आने पर थानाध्यक्ष श्री राय के तबादले पर विचार होगा. डीआइजी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया. ग्रामीणों ने कहा कि थानाध्यक्ष श्री राय के तबादले पर रोक नहीं लगी तो क्षेत्र के निवासी चरणबद्ध आंदोलन को विवश होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें