13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति योजना में देरी पर दी चेतावनी

भागलपुर: शहर के 525 करोड़ के जलापूर्ति योजना पर काम कर रही बुडको एजेंसी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के काम में देरी को लेकर को लेकर मेयर दीपक भुवानिया ने सोमवार को बुडको के अधिकारियों के साथ निगम कार्यालय में बैठक की. मेयर ने बुडको के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य […]

भागलपुर: शहर के 525 करोड़ के जलापूर्ति योजना पर काम कर रही बुडको एजेंसी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के काम में देरी को लेकर को लेकर मेयर दीपक भुवानिया ने सोमवार को बुडको के अधिकारियों के साथ निगम कार्यालय में बैठक की. मेयर ने बुडको के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में मनमानी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

उन्होंने बुडको के अधिकारियों से कहा कि विभिन्न वार्ड की गलियों व सड़कों के अंदर बिछाये गये पाइप लिकेज की मरम्मत और नलों में लगी टूटी टोटी को भी बदला जाये. मेयर ने बैठक में कहा कि प्रथम चरण में 20 बोरिंग को एजेंसी को सौंपा जायेगा. अगर काम ठीक रहा तो और बोरिंग को हस्तगत हेतु विचार किया जायेगा. उन्होंने बैठक के दौरान बुडको के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपलोग जल संकट संबंधी समस्या के समाधान हेतु जानकारी देना उचित नहीं समझते हैं. जबकि वार्ड के प्रतिनिधि अपेक्षा रखते हैं कि वार्ड की समस्या का समाधान उनके माध्यम से हो.

बैठक के दौरान मेयर ने बुडको के अधिकारियों से कहा कि जलापूर्ति कार्य का प्रतिवेदन हमें प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराये ताकि कार्य की पारदर्शिता बनी रहे. बैठक में मेयर ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने का काम अभी तक पूरा नहीं किया गया है. अभी तक पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाना चाहिए. मेयर को बुडको के अधिकारियों ने आश्वस्त किया की जल्द ही इस कार्य को शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में लगभग सात किलो मीटर पाइप लाइन बिछाया जाना है. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. बैठक में कहा गया कि ट्रीट्रमेंट प्लांट व इंटकवेल निर्माण के बिना जलापूर्ति में वृद्धि संभव नहीं है. बैठक में मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर डॉ प्रति शेखर, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, मो मेराज, नीलकमल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें