-आधे घंटे तक दोनों ओर से हुआ पथराव -पुलिस के पहुंचने पर शांत हुआ मामला -डीएम-एसपी कर रहे कैंप, स्थिति तनावपूर्णप्रतिनिधि, जमुई जिला मुख्यालय के मेहसौड़ी चौक पर सुबह युवकों के बीच हुए विवाद ने शाम होते-होते उग्र रूप धारण कर लिया. शाम साढ़े आठ बजे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. लगभग आधे घंटे तक दोनों तरफ से पथराव हुआ. पथराव में कुछ लोगों को चोट आने की भी खबर है. सूचना मिलने पर डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. इधर, दो पक्षों में तनाव की खबर से शहर की दुकानें बंद हो गयी. सिर्फ सायरन की आवाज गूंज रही थी. मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित मेहसौड़ी चौक पर सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी सूचना पुलिस को भी दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कर दिया. शाम लगभग आठ बजे कुछ युवक चौक पर पहुंचे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी चौक पर पहुंचे और दोनों गुटों के बीच फिर बाताबाती हो गयी. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये. दोनों तरफ से ईंट, पत्थर चलने लगा. इसकी सूचना पुलिस को मिली. प्रभारी एसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. स्थिति तनावपूर्ण है. सड़क पर आधा किमी तक पत्थर बिखरा हुआ है. सूचना मिलने पर जिलाधिकारी भी पहुंचे. इधर, दो पक्षों में तनाव की खबर से शहर की दुकानें बंद हो गयी. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होने लगी. पूरे शहर में सन्नाटा पसर गया. सिर्फ पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज ही सन्नाटे को चीर रही थी.
BREAKING NEWS
जमुई मुख्यालय में दो पक्ष भिड़े, तनाव
-आधे घंटे तक दोनों ओर से हुआ पथराव -पुलिस के पहुंचने पर शांत हुआ मामला -डीएम-एसपी कर रहे कैंप, स्थिति तनावपूर्णप्रतिनिधि, जमुई जिला मुख्यालय के मेहसौड़ी चौक पर सुबह युवकों के बीच हुए विवाद ने शाम होते-होते उग्र रूप धारण कर लिया. शाम साढ़े आठ बजे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. लगभग आधे घंटे तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement