29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 सूत्री मांगों को लेकर वामदलों का बिहार बंद आज

-श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज को बंदी से रखा गया है मुक्त संवाददाता,भागलपुर12 सूत्री मांगों को लेकर वामदल मंगलवार को बिहार बंद करेंगे. जिले के सभी वामपंथी दल भाकपा, माकपा, भाकपा माले, एसयूसीआइ,सी के नेता व कार्यकर्ता स्टेशन चौक पर सुबह 10 बजे तक जुटेंगे. इससे अलग माले कार्यकर्ताओं का जत्था साहेबगंज, तिलकामांझी चौक से […]

-श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज को बंदी से रखा गया है मुक्त संवाददाता,भागलपुर12 सूत्री मांगों को लेकर वामदल मंगलवार को बिहार बंद करेंगे. जिले के सभी वामपंथी दल भाकपा, माकपा, भाकपा माले, एसयूसीआइ,सी के नेता व कार्यकर्ता स्टेशन चौक पर सुबह 10 बजे तक जुटेंगे. इससे अलग माले कार्यकर्ताओं का जत्था साहेबगंज, तिलकामांझी चौक से जुलूस निकाल कर स्टेशन चौक पहुंचेगा. बंदी में अनिवार्य सेवा एंबुलेंस, दवा की दुकान, दूध, लाश गाड़ी आदि को मुक्त रखा जायेगा. इसके अलावा श्रावणी मेला को देखते हुए सुलतानगंज को बंद से मुक्त रखा गया है. जिन 12 सूत्री मांगों को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया गया है, उनमें भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की वापसी, बिहार में बियाडा द्वारा अधिग्रहित बेकार पड़ी जमीन को किसानों को वापस करने, बटाइदारों को भी फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा दिये जाने की मांग आदि है. इसके अलावा आंदोलनकारी जननेताओंं पर लादे गये मुकदमों वापस लेने व 24 घंटे बिजली-पानी देने की गारंटी की मांग भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें