– अपर समाहर्ता ने सभी सीओ के साथ बैठक कर दिये निर्देश – एक हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों को मिलेगा चेतावनी कार्डवरीय संवाददाता, भागलपुर भूमि लगान व भूमि से संबंधित अन्य राजस्व के बकायेदारों पर जल्द ही नीलाम पत्र वाद दायर किया जायेगा. अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने सोमवार को सभी अंचलाधिकारियों (सीओ) के साथ बैठक करते हुए इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि सभी सीओ को पांच बड़े बकायेदारों पर राजस्व वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने को कहा गया है. इसके अलावा एक हजार रुपये से अधिक बकायेदारों को भी चेतावनी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है. अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने बताया कि सरकार से राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. सोमवार को राजस्व संबंधी बैठक के दौरान सभी सीओ की बीच इस लक्ष्य का बंटवारा करते हुए अंचलवार लक्ष्य का निर्धारण किया गया और इसी के अनुरूप राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. राजस्व वसूली के लिए प्रत्येक मंगलवार को पंचायतवार शिविर लगाने का भी निर्देश दिया गया. शिविर में दाखिल-खारिज का भी कार्य होगा. इसके अलावा बैठक के दौरान प्रत्येक शुक्रवार को ऑपरेशन दखल-दहानी के तहत लगने वाले कैंप का प्रोग्राम भी लिया गया. इसे जिला की वेबसाइट पर भी डाला जायेगा. शिविर में बेदखल परचाधारियों से आवेदन भी लिया जायेगा और उन्हें बसाने की कार्रवाई की जायेगी. कैंप में परचाधारियों के विवादित मामलों को भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) के पास भेजा जायेगा, जहां इसकी सुनवाई होगी. बैठक में सभी डीसीएलआर व सीओ मौजूद थे. शब्द 255, संजय निधि
BREAKING NEWS
भूमि राजस्व के बकायेदारों पर होगा नीलाम पत्र वाद
– अपर समाहर्ता ने सभी सीओ के साथ बैठक कर दिये निर्देश – एक हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों को मिलेगा चेतावनी कार्डवरीय संवाददाता, भागलपुर भूमि लगान व भूमि से संबंधित अन्य राजस्व के बकायेदारों पर जल्द ही नीलाम पत्र वाद दायर किया जायेगा. अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने सोमवार को सभी अंचलाधिकारियों (सीओ) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement