– घाट किनारे गंदगी का अंबार- पुल घाट रोड पैदल चलने लायक नहीं, इसी रोड से कांवरिया गंगा जल भर कर जायेंगे बासुकीनाथ – फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर एक ओर जहां शहर की सफाई व्यवस्था पहले से बदतर है, वहीं नगर निगम ने श्रावणी मेला को लेकर अब तक कोई तैयारी नहीं की है. श्रावणी मेला में मात्र 12 दिन शेष बचे हैं, लेकिन न तो गंगा घाटों को दुरुस्त किया गया है, न ही मंदिर जानेवाले मार्गों की सफाई हुई है. शहर के एसएम कॉलेज घाट, हनुमान घाट और बरारी पुल घाट की स्थिति बहुत ही खराब है. पुल घाट पर सीढ़ी तो बनी है, लेकिन वहां सीढ़ी पर छड़ निकला हुआ है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से यह छड़ पानी के अंदर चला गया है. कांवरियों की भीड़ इस घाट पर अधिक होती है, और सीढ़ी से निकले छड़ के कारण किसी को चोट पहुंचने की आशंका बनी रहती है. सबसे खराब स्थिति पुल घाट व उसके रास्ते की है. घाट पर जहां तक सीढ़ी बनी है, वहां तक तो ठीक है, लेकिन दोनों ओर बोल्डर और उसपर गंदगी का अंबार लगा है. इस घाट तक आने वाले रास्ते में भी जलजमाव, कीचड़ और गंदगी पसरी है. स्थिति यह है कि इस होकर पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. इधर गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसको लेकर घाट पर बैरिकेडिंग की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है.कांवरिया पथों की होगी सफाईमेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि सावन के पहले सभी घाटों को दुरुस्त किया जायेगा. इस बार सावन में इन घाटों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था की जायेगी.
श्रावणी मेला में 12 दिन शेष: घाटों की नहीं हुई सफाई
– घाट किनारे गंदगी का अंबार- पुल घाट रोड पैदल चलने लायक नहीं, इसी रोड से कांवरिया गंगा जल भर कर जायेंगे बासुकीनाथ – फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर एक ओर जहां शहर की सफाई व्यवस्था पहले से बदतर है, वहीं नगर निगम ने श्रावणी मेला को लेकर अब तक कोई तैयारी नहीं की है. श्रावणी मेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement