शाहकुंड में नर्सरी के लिए एक करोड़ से बनेगा हाइटेक पॉली हाउस-हरेक वर्ष आम, अमरूद, पपीता व सहजन के तैयार होंगे एक लाख पौधेदीपक राव,भागलपुरराष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत जिले में बागवानी को समृद्ध बनाने के लिए हाइटेक पॉली हाउस तैयार किया जायेगा. इसको लेकर शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के पीछे निर्माण कार्य की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसमें हरेक वर्ष एक लाख विभिन्न फलों आम, अमरूद, पपीता व सहजन के पौधे तैयार किये जायेंगे. इन पौधों का किसानों के बीच वितरण किया जायेगा. इससे पहले किसानों की मांग के अनुरूप पौधा तैयार नहीं हो पाता था और बाहर से भी पौधे मंगाना पड़ता था. मालूम हो कि उद्यान विभाग बागवानी को बढ़ावा देने के लिए पहले बेगूसराय से आम और अमरूद के पौधे मंगाता था. हाइटेक पॉली हाउस तैयार करने के बाद अब बाहर से पौधे नहीं मंगाने पड़ेंगे. नर्सरी में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पॉली हाउस व सेटनेट बनेगा. यहां पर प्रदेश उद्यान विभाग की ओर से जो पौधा लगाने का लक्ष्य तय होता है, उससे कहीं अधिक किसानों की संख्या हो जाती है. इस कारण सभी किसानों को पौधा लगाने का लाभ नहीं मिल पाता था. अब उद्यान विभाग की पहल है कि अधिक से अधिक किसान बागवानी को बढ़ावा दें, ताकि क्षेत्र में हरियाली के साथ-साथ किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें. कोट:-अत्याधुनिक नर्सरी के लिए शाहकुंड में जमीन मापी हो चुकी है. स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. एक करोड़ की राशि से दिसंबर तक पॉली हाउस बन कर तैयार हो जायेगा.विजय कुमार पंडित, जिला उद्यान पदाधिकारी
BREAKING NEWS
उद्यान विभाग तैयार कर रहा हाइटेक पॉली हाउस
शाहकुंड में नर्सरी के लिए एक करोड़ से बनेगा हाइटेक पॉली हाउस-हरेक वर्ष आम, अमरूद, पपीता व सहजन के तैयार होंगे एक लाख पौधेदीपक राव,भागलपुरराष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत जिले में बागवानी को समृद्ध बनाने के लिए हाइटेक पॉली हाउस तैयार किया जायेगा. इसको लेकर शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के पीछे निर्माण कार्य की तैयारी शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement