शपथपत्र जमा कर टीएनबी में होगा एडमिशनफोटो : टीएनबी कॉलेज कीवरीय संवाददाता, भागलपुरसीबीएसइ द्वारा अभी तक 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को अंक पत्र जारी नहीं किया गया है. इस कारण टीएनबी कॉलेज में नामांकन तिथि बढ़ता जा रहा था. फिर भी अंक पत्र नहीं आने पर कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को शपथपत्र जमा कर एडमिशन की अनुमति देकर राहत प्रदान की है. सीबीएसइ स्कूलों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं (जिनका अंक चयन सूची में शामिल है) को कहा गया है कि वे शपथपत्र के साथ इंटरनेट से डाउनलोड किये गये अंक पत्र जमा करेंगे और उनका एडमिशन ले लिया जायेगा. शपथपत्र का फॉर्म कॉलेज में ही मिलेगा. शपथपत्र में इस बात का उल्लेख करना होगा कि एक माह के भीतर ऑरिजनल अंक पत्र जमा कर देंगे. ऑरिजनल अंक पत्र और इंटरनेट से डाउनलोड अंक पत्र का मिलान नहीं होने पर या किसी प्रकार की त्रुटि रहने पर नामांकन रद्द भी हो सकता है. यह नामांकन पूरी तरह औपबंधिक होगा, लेकिन ऑरिजनल अंक पत्र आने के बाद नामांकन स्थायी हो जायेगा. बीए व बीएससी में नामांकन तिथि बढ़ीटीएनबी कॉलेज में बीए व बीएससी पार्ट वन में नामांकन की तिथि 20 जुलाई से बढ़ा कर 23 जुलाई तक कर दी गयी है. 25 जुलाई को रिक्ति रहने पर तीसरी चयन सूची जारी की जायेगी.
BREAKING NEWS
इंटर में नामांकन के लिए छात्रों को राहत
शपथपत्र जमा कर टीएनबी में होगा एडमिशनफोटो : टीएनबी कॉलेज कीवरीय संवाददाता, भागलपुरसीबीएसइ द्वारा अभी तक 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को अंक पत्र जारी नहीं किया गया है. इस कारण टीएनबी कॉलेज में नामांकन तिथि बढ़ता जा रहा था. फिर भी अंक पत्र नहीं आने पर कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को शपथपत्र जमा कर एडमिशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement