भागलपुर: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के खाद्यान्न ढोने वाले 51 ट्रकों के नो इंट्री में परिचालन के आदेश को जिलाधिकारी ने मंगलवार को वापस ले लिया. उन्होंने यह निर्णय शहर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर लिया है. इधर, सोमवार के एमवीआइ की जांच का असर मंगलवार को दिखा. रेलवे माल गोदाम से अधिकतर जजर्र ट्रक गायब हो गयें. मंगलवार को मात्र तीन ट्रकों की ही जांच हो पायी. अभियान से ट्रक मालिकों में हड़कंप मच गयी है.
Advertisement
एफसीआइ के 51 ट्रकों पर रोक
भागलपुर: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के खाद्यान्न ढोने वाले 51 ट्रकों के नो इंट्री में परिचालन के आदेश को जिलाधिकारी ने मंगलवार को वापस ले लिया. उन्होंने यह निर्णय शहर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर लिया है. इधर, सोमवार के एमवीआइ की जांच का असर मंगलवार को दिखा. रेलवे माल गोदाम से अधिकतर […]
एरिया मैनेजर को दिया निर्देश
डीएम प्रेम सिंह मीणा ने इस संबंध में आदेश निर्गत करते हुए तत्काल प्रभाव से ट्रकों को नो इंट्री से मिले छूट को वापस लेते हुए इनका परिचालन रोक दिया है. एफसीआइ की ओर से अब तक इन 51 ट्रकों के कागजात व फिटनेस टेस्ट के लिए ट्रकों को प्रस्तुत नहीं करने पर डीएम ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने एफसीआइ के एरिया मैनेजर नीरज कुमार को अविलंब इन ट्रकों के कागजात की जांच सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है.
तीन ट्रकों की हुई जांच
पिछले दो दिनों से शहर के मुख्य चौक-चौराहों व रेलवे माल गोदाम में चले एमवीआइ की जांच से ट्रक मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. लिहाजा ट्रक का परिचालन बंद है. मंगलवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में बहुत ही कम ट्रकों का परिचालन देखने को मिला. सुबह से शाम के बीच रेलवे रैक प्वाइंट पर एमवीआइ ने मात्र तीन ट्रकों की जांच की.
लगातार चलेगा जांच अभियान
सोमवार को बांका एमवीआइ सह भागलपुर प्रभारी विनोद कुमार ने ट्रकों की जांच की, जिसमें 15 ट्रक को अनफिट करार दिया था. डीटीओ अभ्येंद्र मोहन सिंह ने बताया कि इन ट्रकों के लाइसेंस को अयोग्य कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 51 ट्रकों के बाद जो ट्रक बचे हैं उनकी भी जांच होगी. जांच अभियान लगातार चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement