युवक ने महिला से एटीएम कार्ड उड़ायेखरीक. खरीक थाना क्षेत्र के चौदह नंबर सड़क पर अज्ञात युवक ने गोपालपुर अभिया के माखनलाल पंडित की पत्नी सलिता देवी से एसबीआइ एटीएम और पिन नंबर पत्रक दोनों लेकर फरार हो गया. पीडि़त महिला ने घटना की सूचना एसबीआइ खरीक बाजार शाख के प्रबंधक सतीश कुमार को दी है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि पीडि़त महिला के पास एकाउंट नंबर और एटीएम नंबर नहीं होने की वजह से तत्काल एटीएम लॉक नहीं हो सका. पीडि़त महिला ने बताया कि वह अभिया से खरीक ननद से मिलने आयी थी. खरीक चौक पर एक अज्ञात युवक को एटीएम देखने दिया. उसी में पिन नंबर भी था. युवक ने एटीएम और पिन नंबर दोनों देखकर कार्ड और पिन लेकर भाग गया. स्थानीय ग्रामीणों ने महिला पर ही संदेह करते हुए कहा कि एटीएम छीनने वाले युवक का मोबाइल नंबर 8051740636 पर छिनतई के पूर्व भी बात हुई है. महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है.अंभो में छात्र लापताखरीक. खरीक थाना क्षेत्र के अम्भो में मैट्रिक परीक्षा में असफल छात्र राजेश कुमार ने पिता का डांट पड़ने से परेशान होकर बीते 5 जुलाई से लापता हो गया है. मोबाइल से गलत सूचना मिलने से लापता छात्र का पिता भोला निषाद और उसकी मां मानसिक रूप से परेशान और व्यथित है.
BREAKING NEWS
युवक ने महिला से एटीएम कार्ड उड़ाये
युवक ने महिला से एटीएम कार्ड उड़ायेखरीक. खरीक थाना क्षेत्र के चौदह नंबर सड़क पर अज्ञात युवक ने गोपालपुर अभिया के माखनलाल पंडित की पत्नी सलिता देवी से एसबीआइ एटीएम और पिन नंबर पत्रक दोनों लेकर फरार हो गया. पीडि़त महिला ने घटना की सूचना एसबीआइ खरीक बाजार शाख के प्रबंधक सतीश कुमार को दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement